India Squad For Australia ODI Series 2025 | Indian Cricket Team ने Australia Tour के लिए अपनी One Day और T20 Team का अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे खास खबर यह है कि Shubhman Gill को One Day का Captain बनाया गया है।
Rohit Sharma के ODI captain पद से हटने के बाद यह जिम्मेदारी Shubhman Gill को सौंपी गई है। Shubhman Gill पहले से टेस्ट टीम के कप्तान और t20 team के उपकप्तान रह चुके हैं, और अब वह वनडे में भी Indian Cricket Team का नेतृत्व करेंगे। इस दौरे में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जो 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: ICC Highest Batsman Ranking| Abhishek Sharma ने रचा ICC Ranking का इतिहास, बने No 1 T20 batsman
इस टीम में Rohit Sharma और Virat Kohli की भी वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन अब केवल वनडे प्रारूप में उपलब्ध रहेंगे।
इससे टीम को अनुभव का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Shreyas Iyer को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जिससे मध्यक्रम में मजबूती के साथ-साथ कप्तान गिल को नेतृत्व में सहयोग मिलेगा।
टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि शुभमन गिल उन्हें उपकप्तान के रूप में समर्थन देंगे। इस दौरे में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर रखा गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि चयनकर्ताओं का ध्यान अब युवा खिलाड़ियों को अवसर देने पर है।
ये बदलाव भारतीय क्रिकेट में नई दिशा और युवा नेतृत्व की ओर इशारा करते हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 Schedule: IND VS PAK Match! फिर होगी जोरदार भिड़ंत..
Australia Tour One Day Indian Cricket Team
Shubman Gill (captain), Shreyas Iyer (vice-captain), Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal, Mohammed Siraj, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Washington Sundar and Arshdeep Singh.
Australia Tour t20 Team Indian Cricket Team
Suryakumar Yadav (captain), Shubman Gill (vice-captain), Rohit Sharma, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Washington Sundar and Arshdeep Singh.