India Slam China News In Hindi: भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन हमेशा भारत विरोधी गतिविधियां करते ही रहते हैं, जहाँ पहले चीन ने भारत और पाकिस्तान तनाव के समय उसका खुला समर्थन किया था, अब चीन ने एक और नापाक हरकत करते हुए अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की कोशिस की, जिसके बाद भारत ने उसकी इस हरकत पर उसे जोरदार फटकार लगाते हुए कहा- अरुणाचल भारत का था, है और रहेगा।
चीन की नापाक हरकत
चीन ने भारत को उकसाने और परेशान करने के अपने प्रयास के तहत भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल पर कुछ जगहों के नाम बदलने का प्रयास किया, जिस पर भारत ने अरुणाचल में चीन के दखल देने पर बहुत ही कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, उसे दो टूक शब्दों में खरा-खरा सुना दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लगाई फटकार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि यह व्यर्थ और निरथक प्रयास है, हम चीन के इस प्रयास का पुरजोर विरोध करते हुए अस्वीकार करते हैं, हम ये साफ कर देना चाहते हैं नाम रखने से कुछ नहीं हो जाएगा, अरुणाचल भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।
अरुणाचल पर चीन के दावे
चीन काफी समय से अरुणाचल पर दावा करता रहा है, वह कहता है अरुणाचल तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा है। वह अरुणाचल के लोगों कू चीन आने के वीजा भी जारी नहीं करता है, क्योंकि वह कहता है वे चीन का ही हिस्सा हैं, तो उनके लिए वीजा की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि भारत उसके दावे पर सख्त प्रक्रिया देते हुए नकार देता है।