Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (4 दिसंबर 2025) दिल्ली पहुंच चुके हैं , और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में धमाकेदार 9 डील्स पर दस्तखत होने वाले हैं! (India Russia Summit 2025) ये डील्स रक्षा से लेकर व्यापार तक फैली हुई हैं, जो दोनों देशों की ‘स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ को नई ऊंचाई देंगी। S-400 मिसाइल सिस्टम की अतिरिक्त खरीद से लेकर 5th जेनरेशन Su-57 फाइटर जेट्स तक, भारत रूस से क्या-क्या लेगा? कुल 25 संभावित समझौतों में से 15 कमर्शियल डील्स पक्की हैं। पुतिन के साथ 7 मंत्रियों और रूसी सेंट्रल बैंक गवर्नर की टीम है, जबकि मोदी-पुतिन की बंद कमरे वाली मीटिंग में ये सब फाइनल होगा। (Putin India Visit Deals) रूस अभी भी भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है (36% शेयर), भले ही अमेरिका-फ्रांस से डायवर्सिफिकेशन हो गया हो। आइए, स्टेप बाय स्टेप जानें इन 9 धांसू डील्स की डिटेल्स!
1. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की अतिरिक्त खरीदपाकिस्तानी जेट्स को धूल चटाने वाले S-400 के पांचवें स्क्वाड्रन की डिलीवरी तेज करने की डील। (S-400 Missile System) रूस ने तीन डिलीवर कर दिए हैं, चौथा यूक्रेन वॉर की वजह से लेट है। ये सिस्टम 400 किमी रेंज तक बैलिस्टिक मिसाइल्स, ड्रोन और स्टील्थ एयरक्राफ्ट को मार गिरा सकता है। कीमत: करीब 5 बिलियन डॉलर। फायदा? भारत की एयर डिफेंस में ‘आयरन डोम’ जैसा कवच!
2. S-500 एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टमS-400 का अपग्रेडेड वर्शन – 500-600 किमी रेंज, हाइपरसोनिक मिसाइल्स और सैटेलाइट्स को निशाना बनाने की क्षमता। (S-500 Hypersonic Defence) 180-200 किमी ऊंचाई तक हिट कर सकता है। भारत पहला एशियन कंट्री होगा जो इसे खरीदेगा। रूस का दावा: ये ‘गेम-चेंजर’ है, जो चाइना की थ्रेट्स को काउंटर करेगा।
3. Su-57 5th जेनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट्सरूस की पंचवीं पीढ़ी का फाइटर – 2,136 किमी/घंटा स्पीड, 18,500 किमी रेंज, 10,000 किलो वेपन पेलोड। (Su-57 Fighter Jets India) विंग स्पैन 46.3 फीट, लंबाई 65.11 फीट। भारत 2-3 स्क्वाड्रन (36-50 जेट्स) खरीद सकता है। HAL में मेंटेनेंस और लोकल प्रोडक्शन की पार्टनरशिप भी। वर्तमान में भारत के पास 200+ रूसी फाइटर्स हैं, लेकिन शॉर्टेज है – ये डील एयर फोर्स को सुपरचार्ज करेगी!
4. न्यूक्लियर सबमरीन्स की सप्लाईरूस से अतिरिक्त न्यूक्लियर-पावर्ड अटैक सबमरीन्स (SSN) की डील। (Nuclear Submarines Deal) लीज पर INS चक्र जैसी सब्स मिलेंगी, जो हिंद महासागर में चाइना को चेक रखेंगी। रूस न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में लीडर है – ये भारत की ‘आत्मनिर्भर’ नेवी को बूस्ट देगी।
5. एयरक्राफ्ट कैरियर का जॉइंट कंस्ट्रक्शनइंस्ट्रक्शन कैरियर विक्रांत की तर्ज पर रूस के साथ पार्टनरशिप। (Aircraft Carrier Partnership) रूस की एडमिरल कुज्नेत्सोव जैसी टेक्नोलॉजी शेयर होगी। भारत के शिपयार्ड्स में जॉइंट प्रोडक्शन – नौसेना की ताकत दोगुनी!
6. रूसी वॉरशिप्स का जॉइंट प्रोडक्शनफ्रिगेट्स और डिस्ट्रॉयर्स जैसे warships का भारत में निर्माण। (Joint Warship Production) हाल ही में INS तबर जैसी डील्स की एक्सटेंशन – मेक इन इंडिया को रूस की टेक्नोलॉजी से पावरअप। नौसेना के 200+ रूसी जहाजों का अपग्रेड भी शामिल।
7. द्विपक्षीय व्यापार वृद्धि और एनर्जी डीलट्रेड टारगेट $100 बिलियन (2030 तक) – वर्तमान $60 बिलियन से दोगुना। (India Russia Trade Deal) रूस से सस्ता क्रूड ऑयल (डिस्काउंट रेट्स) खरीद, आर्कटिक एनर्जी प्रोजेक्ट्स में इंडियन इन्वेस्टमेंट। तेल, पेट्रोलियम, उर्वरक, मशीनरी, हीरों का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बूस्ट। स्रोत: इंडियन एंबेसी मॉस्को – भारत का रूस को एक्सपोर्ट ₹41 हजार करोड़, इंपोर्ट ₹5.51 लाख करोड़!
8. UPI और FPS का रूस में इंटीग्रेशनभारतीय UPI को रूसी पेमेंट सिस्टम FPS से जोड़ना। (UPI Russia Integration) रुपये-रूबल ट्रेड को आसान बनाने के लिए – सैंक्शन्स बायपास करने का नया तरीका। डिजिटल पेमेंट्स से व्यापार तेज, थर्ड-कंट्री बैंकिंग भी।
9. स्किल्ड वर्कर्स मोबिलिटी पैक्ट1 मिलियन इंडियन वर्कर्स (इंजीनियर्स, मेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन) को रूस में जॉब्स – यूक्रेन वॉर के बाद लेबर शॉर्टेज को भरने के लिए। (India Russia Employment Deal) जर्मनी-इजरायल जैसे पैक्ट्स की तर्ज पर – नई नौकरियां, रेमिटेंस बूस्ट। रूस में इंडियन मजदूरों की मांग बढ़ी है।
ये डील्स रूस के साथ RELOS एग्रीमेंट (म्यूचुअल मिलिट्री बेस यूज) को मजबूत करेंगी, जो हाल ही में रूसी संसद से पास हुई। पुतिन ने कहा, “भारत-रूस दोस्ती अटूट है” (2024 BRICS में)। मोदी का न्योता 2024 के रूस ट्रिप्स से आया। ग्लोबल टेंशन (ट्रंप की 25% टैरिफ थ्रेट) के बीच ये डील्स भारत की स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी दिखाएंगी। कुदनकुलम न्यूक्लियर प्लांट एक्सपैंशन, स्पेस-टेक कोऑपरेशन भी एजेंडे में।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
