India Rank In World Happiness Index 2025/ Happiest Country In The World: विश्व प्रसन्नता सूचकांक 2025 यानी World Happiness Index 2025 की हालिया रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में भारत की जो रैंक (India Position World Happiness Index 2025 India Position) है, वो देखकर मन दुःख से भर जाता है. World Happiness Index 2025 को Wellbeing Research Centre और Oxford University ने World Happiness Day के दिन जारी किया है. इसके अनुसार दुनिया का सबसे खुशहाल देश (Happiest Country In The World) फ़िनलैंड (Finland) है जिसे 7.7 अंक मिले हैं. फ़िनलैंड लगातार 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ (Why Finland Is Happiest Country In The World) है.
फिनलैंड की नागरिता कैसे मिलती है यहां क्लिक करके जानें
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक
India ranks in World Happiness Index 2025: इस रिपोर्ट में पता चला है कि World Happiness Index 2024 की तुलना में भारत की रैंक में सुधर हुआ है. 147 देशों की लिस्ट में भारत की रैंक 118 है जिसे महज 4.7 अंक मिले हैं. World Happiness Index 2024 में भारत की रैंक 126 थी. हैरानी की बात ये है कि हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत से ज्यादा खुशहाल नेपाल और पाकिस्तान को बताया गया है. एक बार नेपाल का समझ में आता है, लेकिन पाकिस्तान!!!! वो भारत से ज्यादा खुशहाल कैसे हो गया?
फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश क्यों हैं?
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में पाकिस्तान की रैंक
Pakistan ranks in World Happiness Index 2025: वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत से ज्यादा बेहतर पोजीशन में पाकिस्तान को दिखाया गया है. India Vs Pakistan In World Happiness Index 2025 की बात करें 147 देशों में भारत को 118वें स्थान पर रखा गया है तो पाकिस्तान को 109वें स्थान पर. यानी पाकिस्तान भारत से ज्यादा खुशहाल है लेकिन कैसे? (How Pakistan Is Happiest Country Than India)
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में नेपाल की रैंक
Pakistan ranks in World Happiness Index 2025: इस मामले में नेपाल को 92वां स्थान मिला है, India Vs Nepal In World Happiness Index 2025 में नेपाल भारत से 26 देश आगे है. जबकि श्रीलंका (Sri Lanka ranks in World Happiness Index 2025) भारत से पीछे है उसे 113वीं पोजीशन में रखा गया है जबकि बांग्लादेश को (Bangladesh ranks in World Happiness Index 2025) 134वीं रैंक मिली है.
हैरानी की बात तो ये है कि भारत उन देशों से पीछे है जहां सालों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन, मोजाम्बिक, ईरान, इराक, फिलिस्तीन, कांगो, युगांडा, गाम्बिआ, वेनेजुएला जैसे देश इस मामले में भारत से ज्यादा खुशहाल बताए गए हैं.
दुनिया के टॉप 10 सबसे खुशहाल देशों के नाम 2025
The top 10 happiest countries in the world 2025:
- फ़िनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्वीडन
- नीदरलैंड्स
- कोस्टा रिका
- नॉर्वे
- इजराइल
- लक्जमबर्ग
- मैक्सिको
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में अमेरिका की रैंक
USA ranks in World Happiness Index 2025: इस मामले में अमेरिका पिछले साला की तुलना में पीछे चला गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की रैंक ( India Vs US Rank In World Happiness Index 2025) 24वे स्थान पर है जबकि कभी अमेरिका 11वें नंबर पर हुआ करता था.