India Qatar Friendship : कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी और पीएम मोदी की दोस्ती के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहें हैं। आज मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर कतर के अमीर शेख भारत आए हैं। पीएम मोदी ने अमीर शेख (Tamim bin Hamad Al Thani, Amir of the State of Qatar) से मिलने के लिए सभी प्रोटोकॉल तोड़ दिए। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर खुद अपना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी ने अमीर शेख का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शेख को गले लगाया। आखिर अमीर शेख कौन है और पीएम मोदी से उनकी दोस्ती के पीछे ट्रम्प की चर्चा क्यों हो रही है।
शेख तमीम का भारत दौरा क्यों है खास?
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने आज जब भारत में एंट्री की तो पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने के लिए अपना ही प्रोटोकॉल तोड़ दिया और उन्हें गले लगा लिया। इस तरह का स्वागत भारत में खास मेहमान के लिए ही किया जाता है। बताया जा रहा है कि अमीर शेख का यह दौरा भारत और कतर के बीच मजबूत रिश्तों को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। कल मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और उनके सम्मान में एक भव्य भोज भी आयोजित होगा। इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी, जहां कई अहम समझौतों पर चर्चा होगी।
कौन हैं मोदी से गले लगने वाले अमीर शेख | Who is Tamim bin Hamad Al Thani
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने शाही परिवार के राजा है। शेख तमीम के पिता शेख हमद बिन खलीफा अल-थानी कतर के पूर्व शासक थे। इसके बाद 2003 में पिता के सुपुर्दखाक होने के बाद शेख तमीम के बड़े को गद्दी पर बैठना था। लेकिन उनके बड़े भाई ने गद्दी पर बैठने से इनकार कर दिया। इसलिए शेख तमीम को उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उन्हें कतर की राजगद्दी पर बैठाया गया।
सोने के महल में रहते हैं कतर के राजा
कतर के अमीर शेख सोने के महल में रहते हैं। उनके महल में सोने से सजे 100 कमरे हैं। इसके साथ ही 500 गाड़ियों की पार्किंग है और एक शानदार यॉट ‘कतारा’ भी है। उनके महल की कीमत 3300 करोड रुपए बताई जाती है। उनके पास खुद की प्राइवेट एयरलाइन ‘Qatar Amiri Flight’ सहित 14 प्राइवेट जेट शामिल हैं। अमीर शेख फ्रांस के मशहूर फुटबॉल क्लब ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ (PSG) के मालिक हैं और हाल ही में उन्होंने पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब SC ब्रागा में भी निवेश किया है।
कतर और भारत की दोस्ती का राज | Qatar India Relations
भारत के लिए कतर एक महत्वपूर्ण देशों में से एक है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते हैं। इस बार की यात्रा के बाद यह रिश्ता रणनीतिक साझेदारी में बदल गया है। जिसका कारण है कि भारत और कतर के बीच व्यापारिक रिश्ते काफ़ी मजबूत हैं। कतर एलएनजी और एलपीजी की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश है।इसलिए कई सालों से भारत को कतर LNG (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) और पेट्रोलियम उत्पाद निर्यात कर रहा है। यही नहीं, कतर में भारत के 10 लाख नागरिक काम कर रहें हैं जो हर साल अरबो रुपए भारत भेजते हैं।
प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी ने शेख को क्यों लगाया गले
वहीं आज इस बात की भी चर्चा हो रही कि आखिर पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख के स्वागत के लिए अपना ही प्रोटोकॉल क्यों तोड़ दिया। दरअसल, पीएम मोदी की अपील पर पिछले साल कतर की जेल में आठ भारतीय नौ सैनिकों को रिहा कर दिया गया था। यहकतर के साथ पीएम मोदी की कूटनीतिक सफलता का ही परिणाम था। अमीर शेख का आभार व्यक्त करने के लिए पीएम मोदी ने अपना प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें गले लगाया।
Also Read : Hapur News : नवोदय की 24 छात्राएँ ढाबे पर खाना खाकर बीमार, ढाबा मालिक बोला – ये तो पहले से ही…