Site icon SHABD SANCHI

India-Pak तनाव के बीच Drone Companies के Share चढ़े, निवेश का है शानदार मौका!

India Pakistan War Tension: India Pakistan के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात हैं. इस बढ़ते तनाव के बीच ड्रोन की भूमिका काफी अहम हो जाती है. आज आपको हम इन्हीं ड्रोन बनाने वाली या उससे संबंधित कंपनियों के बारे में बतायेंगे जो आपको आने वाले समय में मोटा मुनाफा दिला सकती हैं. गौरतलब है कि इस लिस्ट में Ideaforge Technology भी शामिल है. जिसके शेयरों को खरीदने की होड़ सी मची है. बता दें, ड्रोन कंपनियों के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की उछाल देखी गई है.

IdeaForge Technology Share News

आपको बता दें इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आज सुबह 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के Stock BSE में शुक्रवार को 386.25 रुपये के लेवल पर ओपन हुए. दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 26 करोड़ रुपये है. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को एक साल पहले इसी तिमाही में 10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी के रेवन्यू में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है. इस डिफेंस स्टॉक का रेवन्यू चौथी तिमाही में 20 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले के वित्त वर्ष में कंपनी रेवन्यू 102 करोड़ रुपये रहा था.

ZEN Technologies Share news

जेन टेक्नोलॉजीज में आज अपर सर्किट लगा है. BSE में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1295.15 रुपये के लेवल पर खुला था. लेकिन 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1406.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. यह कंपनी एंट्री-ड्रोन सिस्टम बनाती है. यह स्टॉक भी इस समय फोकस में है.

Paras Defence and Space Technologies Share News

आपको बता दें कि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर BSE में 1350.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे और दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1440 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. साथ ही इसकी एक सब्सडियरी पारस एंटी ड्रोन सॉल्यूशंस है जो कि एंटी ड्रोन सिस्टम बनाती है.

Hindustan Aeronautics Ltd

HAL की दो सब्सडियरी हैं, गरुड़ एयरोस्पेस और नैनि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड, ये दोनों कंपनियां एडवांस ड्रोन सिस्टम के उत्पादन पर काम कर रही हैं. यह स्टॉक 4352.15 रुपये के लेवल पर खुला था. दिन में कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की उछाल के बाद 4578.95 (सुबह 10 बजे तक) रुपये के लेवल पर पहुंच गया था.

Exit mobile version