Share Market Live Update after ceasefire Violations News: बीते हफ्ते शेयर बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था. इसके पहले तीन हफ्तों तक लगातार स्टॉक मार्केट तूफानी पारी खेल रहा था, लेकिन बीते दिन Ceasefire की अमेरिका ने घोषणा की उसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया गया. और उसके भी बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह कह देना की अब मैदान ए जंग में मिलेंगे, भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े युद्ध की ओर इशारा कर रहा है.
गौरतलब है की इस तनाव ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है. जिसकी वजह से शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिली. लेकिन शनिवार को हुए दोनों देशों के बीच सीजफायर की वजह से अब एक बार शेयर बाजार की स्थिति में सुधार की उम्मीद निवेशक लगाए बैठे ही थे की पाकिस्तान ने फिर सीज फायर तोड़ दिया ऐसे में आगे एक बार फिर निवेशक समझ नही पा रहे हैं की क्या करना है.
इन फैक्टर से चलेगा इस हफ्ते बाजार
आपको बताएं इस हफ्ते कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) और होलेसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी जाएगी. मार्केट पर इन नतीजों का भी असर नज़र आयेगा. इसके अलावा PVR Inox, Tata Sleel, Bharti Airtel, Gail, Hero motocorp, Tata Motors, Godarej Industries के नतीजे आएंगे. जिनका भी बाजार पर असर होगा.
FII की रणनीति पर निर्भरता
सबसे अहम फैक्टर की बात करें तो FII की तरफ से खरीदारी जारी है. एफआईआई ने 5087 करोड़ रुपये का खरीदारी घरेलू शेयर बाजारों में की है. इसके अलावा डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 10,450 करोड़ रुपये का निवेश स्टॉक मार्केट में किया है.
India Pakistan Ceasfire Violation Impact
Pahalgam Terror attack के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ रहा था. लेकिन बीती शाम यानी शनिवार देर शाम को सीजफायर होने की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की लेकिन कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने उसका भी उल्लंघन कर दिया जिसके बाद अब एक बार फिर निवेशक डरे हुए हैं और कुछ भी निर्णय लेने से पहले कई बार सोच रहे हैं. हालांकि खुशी की बात यह भी थी की रूस ने भी बिना शर्त के यूक्रेन से बातचीत करने का ऐलान किया है. इससे एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर शांति होने की संभावना बढ़ रही है.