India-Pakistan Flag Meeting में क्या हुआ?

भारत-पाकिस्तान फ्लैग मीटिंग में क्या हुआ: जम्मू-कश्मीर में LoC पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग (India-Pakistan Flag Meeting ) हुई। यह मीटिंग पुंछ सेक्टर के चाका दा बाग में हुई जिसमें दोनों सेनाओं के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक 75 मिनट तक चली।

चार साल में पहली बार हुई फ्लैग मीटिंग

भारत पाकिस्तान की आखिरी फ्लैग मीटिंग 2021 में हुई थी, पिछले चार सालों में दोनों देशों के बीच इस तरह की पहली मीटिंग है। बैठक में दोनों पक्षों के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने और सीजफायर पर सहमति बनी। बता दें कि पिछले कई हफ्तों से LoC पर तनाव बना हुआ है। सेना ने 4 फरवरी को 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था। वहीं 13 फरवरी को भी पाकिस्तान सैनिकों के सीजफायर तोड़ने की खबर आई थी। सेना ने बाद में इसका खंडन किया था।

क्यों हुई फ्लैग मीटिंग

दोनों देशों के बीच काफी सालों से वार्तालाप बंद है, मगर सीमाओं में शांति बनी रहे इसी लिए फ्लैग मीटिंग सेना की एक औपचारिकता है. पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने कई दफा सीज फायर का उल्लंघन किया है। 16 फरवरी को LoC पर पाकिस्तानी स्नाइपर ने फायर किया था जिससे भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था, 13 फरवरी को भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई थी. 11 फरवरी को LoC में IED ब्लास्ट भी हुआ था जिसमे दो जवान शहीद हो गए थे इसके अलावा 4 फरवरी को भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था, ये घुसपैठिये भारतीय सेना की फॉरवर्ड ब्लॉक में हमला करने की फ़िराक में थे. बीते दिनों से सरहद में चल रही ऐसी गतिविधियों को लेकर यह फ्लैग फिटिंग रखी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *