Site icon SHABD SANCHI

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए हुई DGMO स्तर की बात

India-Pakistan DGMO Recent Meeting In Hindi: भारत-पाकिस्तान के बीच दोनों पक्ष शांति सीजफायर के लिए सहमत हुए। अब दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बहाली के लिए 12 मई शाम को DGMO स्तर की बातचीत हुई, जिसमें सीमा पर गोलीबारी और सैन्य कार्यवाइयों को रोकने पर सहमति बनी। साथ ही भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यह चेताया है, अगर पाकिस्तान सीजफायर तोड़ेगा या संघर्ष विराम का उलंघन करता है, तो भारत सख्त जवाब देगा।

तनाव कम करने के लिए DGMO स्तर पर हुई बात

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद हुए सीजफायर के बाद, 12 मई शाम 5 बजे दोनों देशों के डाइरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन के स्तर की हॉटलाइन पर बातचीत हुई। जिसमें दोनों पक्षो के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि दोनों देशों को सीमा पर गोलीबारी नहीं करनी चाहिए. इसके साथ दोनों देश एक-दूसरे के विरुद्ध आक्रामक और शत्रुतापूर्ण रवैया नहीं अपनाने पर भी सहमत हुए। इसके साथ ही दोनों पक्षो के बीच सीमा और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या तत्काल कम करने के प्रयास भी किए जाने चाहिए।

भारतीय DGMO ने पाकिस्तान को चेताया

भारत के डाइरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे यह भी कहा भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सम्बंधित पक्ष को हॉटलाइन पर संदेश भेजा है, जिसमें एक दिन पहले हुई सैन्य संधि के उल्लघन के बारे में भी बताया गया है। ने कहा उन्हें चेतावनी दी गई है अगर दुबारा आगे ऐसा होता है तो भारत कड़ी कार्यवाई करेगा। उन्होंने कहा भारत के सशस्त्र बलों ने अभी तक बहुत संयम बरता है। और हमारी अभी तक की कार्यवाई बहुत संयमित, केंद्रित, मापी हुई और गैर उग्र रही है. लेकिन हमारे नागरिकों की सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए किसी भी खतरे से पूरी ताकत से सामना किया जाएगा।

Exit mobile version