India Pakistan Asia Cup : मैच में टॉस के दौरान हाथ मिलाने की रस्म टूटी, राष्ट्रगान की जगह बजा दिया गलत गाना 

India Pakistan Asia Cup : दुबई में एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत बड़ा मुकाबला था। मैच से पहले दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया। इससे सबको हैरानी हुई, क्योंकि आमतौर पर इस तरह की खेल भावना दिखती है। 

मैच में टूटी टॉस जीतने के बाद की रस्म 

14 सितंबर को दुबई के स्टेडियम में यह मैच बहुत उम्मीद और तनाव के बीच हुआ। टॉस तो हो गया, लेकिन दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने जैसी बात नहीं हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस तो सही तरीके से हुआ, लेकिन दोनों कप्तान के बीच अच्छा संबंध नहीं दिखा।

टॉस के बाद बोले दोनों टीम के कप्तान 

टॉस के बाद सलमान अली आगा ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम अच्छा खेल रहे हैं और बहुत खुश हैं। पिच धीमी है, इसलिए पहले रन बनाना अच्छा रहेगा।” वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। पिच अच्छी लग रही है और रात में खेल अच्छा होगा।”

मैच से पहले राष्ट्रगान का भी हुआ अपमान 

मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के समय भी कुछ अलग हुआ। पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू होने वाला था, तभी स्टेडियम में गलत गाना बजने लगा। थोड़ी देर बाद सही गाना बजाया गया, पर इस घटना ने पाकिस्तान को असहज कर दिया। सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर काफी बातें हुईं।

तनावपूर्ण बना हुआ है ये मैच 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के बाहर भी बहुत भावनाएँ होती हैं। आमतौर पर खेल भावना बनी रहती है, लेकिन कभी-कभी हाव-भाव या न मिलना दोनों देशों के बीच तनाव को दिखाता है। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, न सिर्फ स्कोर पर ध्यान रहेगा, बल्कि खिलाड़ियों के रवैये और बातचीत पर भी नजर रहेगी। हाथ न मिलाने की बात ने पहले से ही तनावपूर्ण मैच को और भी मजेदार बना दिया है।

यह भी पढ़े : PM Modi in Bihar Election : बिहार चुनाव में ‘मोदी ब्रांड’ की गूंज, सर्वे रिपोर्ट में नीतीश कुमार पड़े फीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *