Site icon SHABD SANCHI

India-Pak War की आहट से, Defence Companies के शेयर रॉकेट की तरह उड़ना शुरू!

India Pak के बीच War की आहट के बाद से Defence Stocks Nifty Defence Index बीते दिन मंगलवार को कारोबार के दौरान 5.5 फीसदी तक चढ़ गए. गौरतलब है कि, इस इंडेक्स में कुल 18 शेयर हैं और सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. आपको बताएं की पिछले 2 दिन में यह इंडेक्स 10 फीसदी तक उछल चुका है. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते निवेशकों का डिफेंस शेयरों की ओर झुकाव बढ़ रहा है.

Best defence stocks

ये बात तो पक्की है की युध्द हो या ना हो लेकिन कुछ ना कुछ लडाई का माहौल बना हुआ है ऐसे में निवेशकों की पसंद डिफ़ेंस इंडेक्स बना हुआ है ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको यह जानना बेहद अहम हो जाता है कि आप डिफ़ेंस सेक्टर में बेस्ट स्टॉक आखिर कौन कौन से हैं. तो आपको बताएं जब भी बात डिफ़ेंस की आती है तो Hindustan Aeronautics Limited (HAL) का नाम ज़ुबाँ पे जरूर आ जाता है. तो यह स्टॉक आपकी पहली प्राथमिकता हो सकता है. तो वहीं दूसरे नंबर पर Bharat Electronics Limited (BEL) एवं तीसरे पर Bharat Dynamics Limited (BDL) का नाम रखेंगे आप इन्हें अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल कर सकते हैं.

India-Pakistan Latest Update on War

दरअसल बीते दिन यानी मंगलवार 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है, उसके बाद से लगातार यह आसार नज़र आ रहे हैं, की भारत और पाकिस्तान का युद्ध जरूर होगा विशेषज्ञों का मानना यह भी है कि, भारत और भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्सियत देखकर तू यही लगता है की इस बार युद्ध जरूर होगा बहरहाल देखने वाली बात है की क्या होगा और क्या नहीं लेकिन इसका फायदा डिफ़ेंस स्टॉक को जरूर मिलेगा.

Long Term या Short term के लिए खरीदें?

आपके जेहन में सवाल आया होगा की आखिर इन स्टॉक को Long Term के लिए लेना है या Short Term के लिए ऐसे में आपको बता दें की यह सब वर्तमान और भविष्य की परिस्थिति पर निर्भर करता है जैसे वर्तमान परिस्थिति में आपको Short term के लिए निवेश करना हैं. और अगर War हुआ तो आपको Long term में निवेश करना है. साथ ही आपको रेगुलर न्यूज़ के साथ अपडेट देखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि Government के ठेके भी इन कंपनियों को मिल सकते हैं. ऐसे में आपको उसी वक़्त उस कंपनी में निवेश करना है.

Exit mobile version