India-Nepal Border : पाकिस्तान से तनाव के बीच देश में आसमान में ड्रोन उड़ने की कई घटनाएं सामने आईं। जिसके बाद से अब आसमान में उड़ने वाली चमकीली चीज देखकर देश में हड़कंप मच जाता है। सोमवार की रात को एक ऐसी ही घटना सामने आई जिसने दिल्ली तक को हिला दिया। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। मधुबनी के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कमला बीओपी इलाके में आसमान में 15 से 20 ड्रोन एक साथ उड़ते दिखाई दिए। 40 मिनट तक ये ड्रोन आसमान में मंडराते रहें और फिर नेपाल की ओर लौट गए।
नेपाल-भारत सीमा (India-Nepal Border) पर आसमान में दिखे ड्रोन
सोमवार को जैसे ही शाम 7.30 बजे नेपाल-भारत सीमा (India-Nepal Border) पर आसमान में 15 से 20 चमकीली चीज उड़ते देखा, तो सशस्त्र सीमा बल को समझने में देर नहीं लगी कि ये ड्रोन हैं और तुरंत इसकी सूचना दरभंगा और दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय को दी। 40 मिनट तक ड्रोन सीमा पर ही आसमान में घूमते रहें और फिर 8.15 बजे वापस नेपाल लौट गए। स्थानीय लोगों ने भी ड्रोन को आसमान में चक़्कर काटते देखा और वीडियो भी बनाये। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। फिलहाल, पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नेपाल ने ड्रोन एक्टिविटी से झाड़ा पल्ला
मधुबनी के जयनगर में ड्रोन उड़ने की खबर जैसी ही दरभंगा और दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय पहुंची दिल्ली के हड़कंप मच गया। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया, “ये ड्रोन उत्तर से पूरब की ओर कमला बीओपी से भारतीय क्षेत्र में आए और पूरब से पश्चिम होते हुए नेपाल के उत्तर की ओर वापस चले गए। जानकी नगर बीओपी के पास जवानों ने इन्हें लौटते देखा।” इसके बाद एसएसबी ने नेपाल के सुरक्षा बलों से संपर्क किया और इस संबंध में सवाल किये, जिसके जवाब में नेपाली अधिकारियों ने उनका ड्रोन होने से ही इनकार कर दिया। नेपाल की तरफ से कहा गया, “ये ड्रोन उनकी नहीं है, न ही उनकी ओर से कोई ड्रोन अभ्यास या गतिविधि की गई है।”
पीएम मोदी के दौरे से पहले हुई घटना
नेपाल-भारत सीमा पर ड्रोन दिखाई देने के बाद से सुरक्षा एजेंसी की चिंता बढ़ गई है। बता दे मधुबनी में यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले हुई है। मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पुलिस भी एसएसबी के साथ मिलकर मामले की निगरानी कर रही है। एयरफोर्स ने ड्रोन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और एसएसबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, “शाम 7:35 बजे से 8:15 बजे तक ये उपकरण भारतीय क्षेत्र में सक्रिय रहे। हाल के महीनों में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जैसे अररिया में 24 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी और रक्सौल में एक कनाडाई नागरिक की गिरफ्तारी। खुली सीमा और नो-मेंस लैंड में अतिक्रमण के कारण घुसपैठ का खतरा बना हुआ है।”
यह भी पढ़े : Panchkula Suicide : कर्ज, कार, जहर और खत्म हो गया पूरा परिवार! टैक्सी ड्राइवर से कारोबारी तक की कहानी