INDIA Meeting at Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 7 अगस्त को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी शामिल होंगे। इस बात जानकारी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दी। उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गाँधी के वोट चोरी के दावे और सबूत होने की बात पर सभी इण्डिया गठबंधन के दल उनसे बातचीत करेंगे।
अब्दुल्ला बोले – राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ का सच जानना है
जम्मू कश्मीर के सीएम फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के दावे कि उनके पास भाजपा द्वारा ‘वोट चोरी’ के ‘एटम बम’ जैसे सबूत हैं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी व्यवस्था कर ली है जिससे वे बिहार चुनाव जीत जाएंगे। अब्दुल्ला ने इस दावे की सच्चाई जानने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि इसी वजह से वह इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।
केंद्र सरकार पर जमकर भड़के फारूक अब्दुल्ला
सीएम फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह जम्मू-कश्मीर की खाली पड़ी राज्यसभा की चार और विधानसभा की दो सीटों पर चुनाव तक नहीं करा पाई, तो उससे ज़्यादा उम्मीद करना व्यर्थ है।
अब्दुल्ला ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई
उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की। अब्दुल्ला ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही शांति स्थापित करने का दावा करते हों, लेकिन उन्होंने भारत पर 25% शुल्क और जुर्माना लगाया है।उन्होंने चेतावनी दी कि इससे भारत के विनाश की सामग्री तैयार हो रही है, उद्योगपति देश छोड़कर दुबई से काम कर रहे हैं, और पहले से ही बेरोज़गारी का सामना कर रहे भारत में यह और बढ़ेगी. उनके अनुसार, भारत को अब वैश्विक मंचों पर नुकसान उठाना पड़ेगा, जबकि बांग्लादेश और कंबोडिया जैसे छोटे देश लाभ उठा सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे पर दोहराया भरोसा
फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर भरोसा जताया कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमें उस पर भरोसा है जो सबका मालिक है। हमें अपने अधिकार मिलेंगे।” उन्होंने यह भी दोहराया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले दिन से ही इस मुद्दे पर आवाज़ उठाती आ रही है और यह संघर्ष अभी भी जारी है।
कांग्रेस की भूख हड़ताल से नेशनल कॉन्फ्रेंस अलग
कांग्रेस ने 9 से 21 अगस्त तक राज्य के दर्जे की बहाली के लिए भूख हड़ताल की घोषणा की है, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस इसका हिस्सा नहीं बनेगी। अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी पहले से ही जनता के हक़ के लिए लड़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, उन्होंने राज्य का मुद्दा ज़रूर उठाया और बातचीत कभी रुकी नहीं है।
यह भी पढ़े : Tejashwi Yadav on SIR : RJD नेता तेजस्वी यादव बोले- वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं, कैसे चुनाव लड़ूंगा?