Site icon SHABD SANCHI

Women T20 World cup 2024 : हरमनप्रीत की धीमी पारी से भारत को मिली हार, जीते हुए मैच को भारत ने ऐसे गंवाया?

Women T20 World cup 2024 : महिला टी20 विश्व कप का मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 09 रन से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण के दौरान खेले गए सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। भारतीय महिला टीम ने इस विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन किया और फैंस को पूरी तरह से निराश किया है। फैंस को इस बार टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थीं।

जिनकी वजह से भारतीय टीम हारी। Women T20 World cup 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार के लिए टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर सबसे बड़ी जिम्मेदार रहीं। उनकी धीमी पारी की वजह से भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जिसकी वजह से भारतीय टीम यह मैच हार गई। जिस मैच में फैंस उनसे तेज बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे थे। वहां उन्होंने महज 114.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं हुआ।

टीम इंडिया इस मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम के लिए यह अहम मुकाबला था। इतने अहम मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने रन चेज के दौरान 17वें ओवर में 3 डॉट बॉल खेलीं। इसके अलावा इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस मैच में उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए, लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा सकीं।

भारतीय टीम 142 रनों पर ऑलआउट हो गई। Women T20 World cup 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया रन चेज के लिए मैदान पर उतरी। भारतीय टीम ने रन का पीछा करना काफी तेज शुरू किया, लेकिन हरमनप्रीत कौर की धीमी पारी के कारण भारत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सका और भारतीय टीम मैच भी हार गई।

Read Also :http://Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई गिरावट, दिवाली फेस्टिवल पर सोने की कीमतों में आएगा उछाल

Exit mobile version