Site icon SHABD SANCHI

देश की सबसे लंबी दूरी तय करती है यह Train! जानें कितनी दूरी और समय लेती है?

भारतीय रेल की लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी, कोचों की लंबी कतार दिखाई देती हुई

भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन

India’s longest train: भारतीय रेलवे नेटवर्क की गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्कों में की जाती है. भारतीय ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में भारतीय ट्रेनें अपने कुछ शानदार कामों के लिए भी जानी जाती है. गौरतलब है कि, भारतीय ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को कनेक्ट करने का काम करती हैं. देश की कनेक्टिविटी में इनका एक महत्वपूर्ण योगदान है. अब आज आपको बतायेंगे की देश के अंदर सबसे लंबी दूरी का सफर तय करने वाली ट्रेन का नाम और रूट!

कौन सी है यह ट्रेन

आपको बता दें देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. यह ट्रेन न सिर्फ दूरी के लिहाज से खास है, बल्कि देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से को दक्षिणी छोर से जोड़ने का काम भी करती है. जी हां यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाने वाली भारत की भौगोलिक विविधता को एक ही सफर में दिखाने का काम करती है. सबसे खास बात बताएं कि कई राज्यों से गुजरने के कारण इसमें आपको एक अलग तरह अनुभव मिलता है.

4160 किमी का करती है सफर

यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है, जो कुल 4,160 किमी का सफर पूरा करती है. यह ट्रेन उत्तर-पूर्व भारत के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर दक्षिण भारत में कन्याकुमारी तक जाती है. इस लंबी यात्रा में ट्रेन को पूरा सफर तय करने में करीब 74 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.

कब शुरू हुई थी यह ट्रेन

इस ट्रेन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर की गई थी. इसी वजह से इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस रखा गया. यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान करीब 59 स्टेशनों पर रुकती है और कई बड़े राज्यों से होकर गुजरती है. अलग-अलग राज्यों से होकर गुजरने के कारण यात्रियों को एक ही सफर में अलग अलग खानपान और संस्कृतियों को देखने का मिलता है.

ट्रेन नंबर

गौरतलब है कि, यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाती है जिसका नंबर 22504 है, जबकि वापसी में कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ आने पर इसका नंबर 22503 होता है. भारत की सबसे लंबी दूरी का सफर तय करने की वजह से यह ट्रेन देश में काफी लोकप्रिय है.

इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में पैंट्री कार भी उपलब्ध है. यह ट्रेन शाम 7:35 मिनट पर रवाना होती है. वहीं 74 घंटे 20 मिनट का सफर तय करने के बाद रात 9:55 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version