Site icon SHABD SANCHI

भारत ने लॉन्च की अपनी पहली सुपरबाइक Ultraviolette F99 हुई पेश, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड।

Ultraviolette F99 : ऑटोमोटिव ने भारत में F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बड़ी मोटर और हाई स्पीड के साथ आती है। इस बाइक को पेश करने के बारे में कंपनी का कहना है कि F99 का लक्ष्य भारतीय मोटरसाइकिलों के लिए सबसे तेज क्वार्टर मील और सबसे ज्यादा टॉप स्पीड का नया रिकॉर्ड बनाना है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां हैं।

भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक Ultraviolette F99

अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को सबसे पहले EICMA 2023 में 120 Hp की मोटर के साथ इसके कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था। उस समय इस बाइक की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा किया गया था। वहीं, यह बाइक 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक रिकॉर्ड बनाएगी। Ultraviolette F99

मौजूदा कंपनी ब्रांड प्रोडक्शन वैरिएंट के आंकड़ों के बारे में चुप है, लेकिन उनकी तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगले 90 दिनों में अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक कई रिकॉर्ड बनाएगी। जिनमें से एक है किसी भारतीय मोटरसाइकिल के लिए सबसे ज्यादा स्पीड हासिल करना और दूसरा यह कि यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक होगी।

Ultraviolette F99 स्पेसिफिकेशन।

अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के तकनीकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1400 mm है। इसकी ऊंचाई 1050 mm है, आगे और पीछे 17 इंच का व्हील दिया गया है। इसकी बॉडी में कार्बन फाइबर दिया गया है। बाइक का वजन 178 किलोग्राम है। अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक देखने में पूरी तरह रेसिंग बाइक जैसी लगती है।

इस बाइक को लेकर कंपनी का लक्ष्य। Ultraviolette F99

अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी कह रही है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री की पहली ऐसी बाइक है, जो मौजूदा बाइक से दोगुनी पावर पैदा करने की क्षमता रखती है। इस बाइक को प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Read Also : http://Firing on Pradeep Chaudhary Convoy : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, बाइक सवार कार्यकर्ता को लगी गोली।

Exit mobile version