Site icon SHABD SANCHI

‘भारत चमचमाती मर्सीडीज, पाकिस्तान रेत से भरा डंफर’ असीम मुनीर ने ऐसा क्यों कहा?

Asim Munir Latest Statement On India: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सईद असीम मुनीर (Field Marshal Syed Asim Munir) ने 10 अगस्त 2025 को फ्लोरिडा में पाकिस्तानी डायस्पोरा (Pakistani diaspora) को संबोधित करते हुए भारत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारत को ‘चमचमाती मर्सीडीज’ और पाकिस्तान को ‘रेत से भरा डंफर’ की संज्ञा दी, जिससे भारत की आर्थिक प्रगतिपर तंज कसा गया, लेकिन साथ ही भारत की नीतियों को ‘आक्रामक’ करार दिया। यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस कथन के जवाब में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के ‘इंडिया डेड इकोनॉमी’ (India Dead Economy) दावे को खारिज किया था।

भारत पर मुनीर के आरोप

मुनीर ने कहा कि भारत की नीतियां क्षेत्र को ‘युद्ध की ओर धकेल’ रही हैं। खास तौर पर ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे ‘आतंकी गतिविधियों का जवाब देने का बहाना’ बताया।

मुनीर ने कश्मीर को ‘अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा’ करार दिया और इसे भारत का आंतरिक मामला मानने से इनकार किया। उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ बताया, जैसा कि कायदे-आजम मुहम्मद अली जिन्ना ने कहा था।

मुनीर ने कनाडा में एक सिख नेता की हत्या (Sikh leader killing in Canada), कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की हिरासत (Indian naval officers detained in Qatar), और कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के मामले को उठाते हुए भारत पर ‘आतंकी गतिविधियों’ में शामिल होने का आरोप लगाया।

‘चमचमाती मर्सीडीज’ तंज:

मुनीर ने भारत की आर्थिक प्रगति पर तंज कसते हुए कहा, “भारत एक चमचमाती मर्सीडीज की तरह दिखता है, लेकिन उसकी नीतियां क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा कर रही हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान एक रेत से भरा डंफर है, जो मेहनत और लगन से प्रगति की राह पर है।” अगर दोनों की टक्कर हो जाए तो ज्यादा नुकसान किसे होगा?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का भारत पर तीखा हमला और ‘चमचमाती मर्सीडीज’ बनाम ‘रेत से भरा डंफर’ का बयान भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan tensions) को और गहरा सकता है। ऑपरेशन सिन्दूर और कश्मीर जैसे मुद्दों पर उनके आरोप भारत की वैश्विक छवि (India’s global image) और क्षेत्रीय नीतियों पर सवाल उठाने की कोशिश हैं।

Exit mobile version