India in UNGA: वैश्विक पटल पर पाकिस्तान की फिर से हुई किरकिरी; UNGA में शाहबाज़ शरीफ को मुँह की खानी पड़ी

India in UNGA

Pakistan on Kashmir, Pakistani PM speech at United Nations General Assembly, UNGO, India in UNGA: “रस्सी जल गयी, ऐठन नहीं गयी” इस मुहावरे का ईजाद मानों पाकिस्तान के लिए ही किया गया हो. संयुक्त राष्ट्र महासभा की 79वें सत्र में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों की तरह पाकिस्तान के लोगों ने भी एक सदी तक अपनी आजदी की लड़ाई लड़ी है. ऐसे में कश्मीर में शान्ति बहाली के लिए भारत को धरा 370 का फैसला वापिस लेना होगा। अपनी जहर की पुड़िया को थोड़ा और खोलते हुए शरीफ ने आगे कहा कि ‘भारतीय उत्पीड़न के बावजूद भी कश्मीरी बुरहान वानी की विचारधारा को बरकार रखते हुए लड़ाई लड़ रहे हैं. हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं.’

“विश्व भर में इस्लाम को लेकर डर का माहौल है” – पाक पीएम

Pakistani PM on Islamophobia, Pakistani PM on Indian Muslim: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का ज़हर बोना यहीं नहीं रुका। जब वो हर बार की तरह खुद को कश्मीर का शुभचिंतक बता कर थक गए, तब उन्होंने नफरत के धागो से बनी अपनी तरकश से एंटी-मुस्लिम (Islamophobia) का बाण निकाला और सीधे भार की और छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ‘दुनिया भर में कुरान का अपमान बढ़ा गया है. मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है और हमें मिलकर इसका मुक़ाबला करना चाहिए।’

अपने भाषण में उन्होंने Islamophobia का ज़िम्मेदार सीधे तौर पर भारत को ठहरा दिया। शरीफ के शब्दों में कहें तो “इस्लामॉफ़ोबिआ की सबसे ख़राब स्थिति भारत में है, भारत में हिन्दू वर्चस्ववादी अजेंडा हावी है. जिसका एकमात्र मक़सद हिन्दुस्तान से 20 करोड़ मुसलामों को कमज़ोर करना और इस्लामिक वीरसात को मिटाना है.”

कुछ जानकारों की माने तो पाकिस्तान की हालिया स्थिति के मद्देनज़र प्रधानमंत्री शरीफ का ये बयान एक ‘जोक’ से ज्यादा कुछ नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि जो देश चार रोटी के लिए अजुरमात हो उसे दूसरों की चिंता करने के बजाय अपने लोगों के लिए रोटी का बंदोबस्त करना चाहिए।

Also read: India reprimanded Pakistan : यूएन में भारत ने पाकिस्तान को लगाई जबरदस्त फटकार।

भारतीय राजनयिक ने कहा पाक पीएम के भाषण को पाखंड घोषित किया

Indian diplomat Bhavika Mangalanandan, India in UNGA: हालाँकि, इस बयान के बाद पाकिस्तान को UNGA में मुँह की खानी पड़ी है. हिन्दुस्तान (India in UNGA) की ओर से पीएम शरीफ के आरोपों का जवाब देते हुए भारतीय राजनयिक भाविका मँगलनन्दन (India in UNGA) ने राइट तो रिप्लाई के तहत पाकिस्तानी पीएम के भाषण को ‘पाखंड’ घोषित किया है.

राजनयिक भाविका ने कहा “एक ऐसा देश जिसकी कमान सेना के पास है, जो आतंकवाद, अपराध और ड्रग्स की तस्करी के लिए दुनियाभर में बदनाम है, उसने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने की हिम्मत की है. बदकिस्मती से आज असैंबली में ऐसा तमाशा दिखा है.”

अपने बयान का साक्ष्य देते हुए भाविका ने आगे कहा कि जिस देश का इतिहास चुनाव में गड़बड़ी का रहा हो वो आज लोकतंत्र में विकल्प की बात करता है. जो देश 1971 के नरसंहार का जिम्मेदार है और आज भी अपने मुल्क के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता है. उस देश के नेता की जुबान पर असहिष्णुता और फोबिया जैसे शब्द शोभा नहीं देतें। राजनयिक ने आगे कहा कि पाकिस्तान ये पाखण्ड बस इसलिए कर रहा है, क्योंकि उनकी नज़र हमारे ज़मीन पर है. जिसके लिए वो दिन और आम चुनावों में आतंकी हमले भी करते रहते हैं.

Also visit Our YouTube Channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *