Site icon SHABD SANCHI

INDIA GOT LATENT शो के 30-40 लोगों को समन हुआ जारी, जेल जाने की नौबत आई!

इस एपिसोड में शो (INDIA GOT LATENT) के होस्ट समय रैना, अपूर्व और आशीष के अलावा जज के तौर पर जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (INDIA GOT LATENT) शो में माता-पिता को लेकर की गई अश्लील टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साइबर सेल ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि कुल 30-40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब ताजा जानकारी यह है कि शो ‘मेंबर्स ओनली’ के अब तक रिलीज हुए सभी छह एपिसोड में नजर आए सभी जजों के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कराए

मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारती सिंह, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, रैपर रफ्तार, हर्ष लिंबाचिया समेत सभी 30-40 आरोपियों को समन जारी किया है। इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है। एक दिन पहले मंगलवार को आशीष चंचलानी ने भी अपना बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद अपूर्वा मखजी अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार 11 फरवरी की देर शाम खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। लेकिन शाम हो जाने के कारण उसे सुबह आने को कहा गया।

INDIA GOT LATENT के सभी जजों से पूछताछ

पुलिस ने अपूर्वा से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (INDIA GOT LATENT) के छठे एपिसोड के संबंध में पूछताछ की है। जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी। इस एपिसोड में शो (INDIA GOT LATENT) के होस्ट समय रैना, अपूर्व और आशीष के अलावा जज के तौर पर जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

असम पुलिस भी इंक्वायरी को आई

इस मामले में पहली एफआईआर असम में दर्ज की गई थी। असम पुलिस की एक टीम भी जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। हालांकि अभी तक रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ नहीं की गई है। मंगलवार को पुलिस वर्सोवा इलाके में उनके घर गई और समन दिया। माना जा रहा है कि रणवीर बुधवार शाम तक या गुरुवार को खार थाने में अपना बयान दर्ज कराएंगे।

Exit mobile version