India General Elections 2024 : Bengal में अधिक तो Delhi में कम वोटिंग, UP में जहां उड़ी थी अखिलेश की आंधी सबसे फसड्डी

India General Elections 2024 : शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आठ राज्यों में मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने दोपहर 1:00 तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार सबसे अधिक 54.80 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम 34.37 प्रतिशत मतदान दिल्ली में हुआ है। दिल्ली में मतदान धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में मतदान सामान्य गति में हो रहा है। लेकिन प्रदेश की फूलपुर लोकसभा क्षेत्र ने अपने मतदान की गति से सभी को चौंका दिया है।

यूपी की 14 सीटों में हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के छठवें चरण में 14 सीटों पर भी चुनाव हो रहा है। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, मछलीशहर, भदोही और जौनपुर में मतदान हो रहा है। यहां 17121 मतदान केंद्रों के 28171 बूथों पर मतदाता वोट डालने पहुँच रहें हैं। यूपी में 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान पड़ चुका है।

यूपी के फूलपुर में मतदान सबसे फिसड्डी

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदान अम्बेडकर नगर में 41.59 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान फूलपुर में 33.05 प्रतिशत हुआ। चुनाव (India General Elections 2024 ) से पहले फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने रैली की थी। इस रैली में उम्मीद से भी ज्यादा लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। भारी भीड़ की वजह से दोनों नेता बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए थे। आज फूलपुर में जब मतदान शुरू हुआ तो यहां के मतदाता सबसे फिसड्डी निकले। सुबह 1 बजे तक फूलपुर में सबसे कम मतदान हुआ।

Also Read : Delhi Lok Sabha Election : दिल्ली में मतदान जारी, प्रियंका गाँधी के बेटे और बेटी ने भी डाला वोट

प्रदेश में 162 प्रत्याशियों की साख दांव पर

वहीं उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हैं। जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत (India General Elections 2024)

इलाहाबाद- 34.06 प्रतिशत
अंबेडकरनगर- 41.59 प्रतिशत
आजमगढ़- 38.37 प्रतिशत
बस्ती- 40.07 प्रतिशत
भदोही- 35.82 प्रतिशत
डुमरियागंज- 37.64 प्रतिशत
जौनपुर- 37.41 प्रतिशत
लालगंज- 38.12 प्रतिशत
मछलीशहर-37.36 प्रतिशत
फूलपुर- 33.05 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 36.01 प्रतिशत
संतकबीरनगर- 36.99 प्रतिशत
श्रावस्ती- 36.74 प्रतिशत
सुलतानपुर- 38.42 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में हिंसा के साथ शुरू हुआ मतदान

छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यहां सबसे अधिक मतदान दर्ज हुआ है। इस चरण में कुल 79 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दोपहर 1 बजे तक यहां 54.80 फीसदी मतदान हो चुका है। बंगाल के बिशनुपुर में सबसे अधिक 58.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम मतदान पुरूलिया में 50.34 फीसदी हुआ। मतदान के बीच कुछ हिंसक घटनाएं भी सामने आईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 954 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। जिनमें EVM खराब होने की शिकायत शामिल है। कुछ दलों ने आरोप लगाया कि पार्टी के एजेंट को बूथ के अंदर जाने से रोका गया।

पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान (India General Elections 2024)

कांथी में 51.66 फीसदी
घाटल में 57.31 फीसदी
झाड़ग्राम में 56.95 फीसदी
तामलुक में 57.64 फीसदी
पुरूलिया में 50.34 फीसदी
बंकुरा में 54.21 फीसदी
बिशनुपुर में 58.64 फीसदी
मेदिनीपुर में 51.57 फीसदी

दिल्ली में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत (India General Elections 2024)

चांदनी चौक- 32.18%
पूर्वी दिल्ली- 34.24%
नई दिल्ली- 31.66%
उत्तर-पूर्वी दिल्ली- 37.31%
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- 35.72%
दक्षिणी दिल्ली- 33.49%
पश्चिमी दिल्ली- 34.12%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *