Site icon SHABD SANCHI

India GDP Q2 Growth 2025: भारत की GDP 8.2% पर पहुंची, 6 तिमाही का रिकॉर्ड

India GDP Q2 2025 rises to 8.2 percent marking six-quarter record growth

India GDP Q2 Growth: 2025 में 8.2% | 6 तिमाही का रिकॉर्ड

भारत की दूसरी तिमाही (India GDP Q2) के लिए GDP ग्रोथ डेटा (India GDP Growth Data 2025), 28 नवंबर 2025 को जारी किया गया, जिसमें रियल GDP ग्रोथ 8.2% (India Real GDP Growth 8.2%) दर्ज की गई, जो 6 तिमाही का रिकॉर्ड (6-Quarter Record) है। यह आंकड़ा अर्थशास्त्रियों की अपेक्षाओं को पीछे छोड़ गया और भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) बनाए रखा।

क्या है GDP ग्रोथ?

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के मुताबिक, दूसरी तिमाही (जुलाई-सेप्टेंबर 2025) में भारत की रियल GDP ग्रोथ 8.2% रही, जो पहली तिमाही (Q1) के 7.8% से अधिक है। नॉमिनल GDP ग्रोथ (India Nominal GDP Growth) 8.7% रही, जो पिछले साल की समान अवधि से अधिक है। इस ग्रोथ में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर का योगदान सबसे अधिक रहा।

अर्थशास्त्रियों की प्रतिक्रिया

अर्थशास्त्रियों ने इस ग्रोथ को “सकारात्मक” (Positive) करार दिया। रेटिंग्स एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने कहा, “यह ग्रोथ डेटा भारत की आर्थिक स्थिरता को दर्शाता है, और यह 2025-26 के लिए 7.5% की ग्रोथ प्रोजेक्शन को और मजबूत करता है।” वहीं, आईएमएफ (IMF) ने भी भारत की ग्रोथ को “रोबस्ट” (Robust) बताया।

सेक्टोरल एनालिसिस

इस ग्रोथ के साथ, भारत चीन (China) और अमेरिका (USA) के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Third Largest Economy) बनने की ओर अग्रसर है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ग्रोथ डेटा भारत को ग्लोबल इन्वेस्टर्स (Global Investors) के लिए और आकर्षक (Attractive) बनाएगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version