Site icon SHABD SANCHI

India GDP Growth Rate बढ़कर हुई 7.8%! Trump Tariff के बाद भी यह कैसे संभव?

India GDP Growth Rate 2025: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP Growth First Quarter 2025-26 ) ग्रोथ सालाना आधार पर 6.5% से बढ़कर 7.8% तक पहुंच गई, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने 29 अगस्त 2025 को यह डेटा जारी किया। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर की मजबूत परफॉर्मेंस के कारण यह उछाल देखा गया, हालांकि कृषि क्षेत्र में कमजोर वृद्धि चिंता का विषय रही। यह ग्रोथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 6.5% के अनुमान को पीछे छोड़ती है और भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Fastest-Growing Economy) के रूप में मजबूत करती है।

Q1 FY26 GDP: प्रमुख बिंदु

How To Calculate GDP

GDP Calculation Formula: GDP की गणना कैसे होती है? यह GDP की गणना फॉर्मूले के द्वारा पता किया जा सकता है GDP = C + G + I + NX वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8% की GDP ग्रोथ ने भारत की आर्थिक ताकत को दर्शाया है, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर की मजबूती के कारण संभव हुआ। हालांकि, कृषि क्षेत्र की कमजोरी और वैश्विक व्यापार अनिश्चितताएं, जैसे अमेरिकी टैरिफ, भविष्य में चुनौतियां पेश कर सकती हैं।

रियल GDP की गणना 2011-12 के आधार वर्ष (Base Year) की कीमतों पर होती है, जबकि नॉमिनल GDP वर्तमान कीमतों (Current Prices) पर आधारित होती है

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8% की GDP ग्रोथ ने भारत की आर्थिक ताकत को दर्शाया है, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर की मजबूती के कारण संभव हुआ। हालांकि, कृषि क्षेत्र की कमजोरी और वैश्विक व्यापार अनिश्चितताएं, जैसे अमेरिकी टैरिफ, भविष्य में चुनौतियां पेश कर सकती हैं।

India GDP growth forecast 2025-26: RBI गवर्नर संजय माल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% रखा है, जिसमें Q2 में 6.7%, Q3 में 6.6%, और Q4 में 6.3% की वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, वैश्विक अस्थिरता (Global Volatility) के कारण यह अनुमान 20 बेसिस पॉइंट्स नीचे संशोधित (Revised Downward) किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान लगाया है कि भारत 2025 के अंत तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Fourth Largest Economy) बन जाएगा।


Exit mobile version