रक्षा सुत्रों के अनुसार अरमेनीय के बाद अब ब्राजील, फिलिपींस, इजिप्ट के देशों में अब आकाश मिसाइल खरीदने कि रुची देखी जा रही है।आकाश मिसाइल 1 सेकेंड में सवा किलोमीटर उड़ान भरने कि क्षमता रखती है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) द्वारा बनाया गया है।
आकाश मिसाइल में मध्य पूर्व(MIDDLE EAST) के देशों ने भी परिक्षण और क्षमताओं में अपनी रुची दिखाई है।
आर्मेनिया के बाद इन देशों ने आकाश मिसाइल में दिखाई रुचि
आने वाले कुछ महीनों में आर्मेनिया के बाद अब कुछ देशों ने आकाश मिसाइल खरीदने में अपनी रुची जताई है। आर्मेनिया के साथ आकाश मिसाइल कि डील के बाद ब्राजील, इजिप्ट, फिलिपींस ने अपनी रुचि दिखाई है। इन देशों के अलावा मिडिल देशों ने भी इसकि क्षमता और परिक्षण में उत्साह दिखाया है।
आर्मेनिया और भारत के बीच डील
आकाश मिसाइल की क्षमता के बाद कई देशों ने अपनी रुचि दिखाई है। वहीं आर्मेनिया और भारत के बीच पहले ही 600 मिलियने डॉलर से ज्यादा की डील हो चुकि है। साथ ही रक्षा सूत्रों ने बतााया कि जल्द ही डीलेवरी शुरु होने की उम्मीद है। इस मिसाइल को भारत में ही रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) द्वारा बनाया गया है।
आकाश मिसाइल कि क्षमता
आकाश मिसाइल 1 सेकेंड में सवा किलोमीटर उड़ान भरने कि क्षमता रखती है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO) द्बवारा नाया गया है। DRDO के मुताबिक भारत एक ऐसा देश है जिसके पास आकाश जैसी ताकत और तकनीक है। दरसल DRDO द्वारा बनाई गई आकाश मिसाइल में फायरिंग यूनिट के जरिए एक साथ चार ठिकानों पर निशाना लगाने की क्षमता रखता है।