Site icon SHABD SANCHI

सेमीफइनल बिना खेले भी जा सकता है भारत टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में…!

t20 world cup

t20 world cup

27 जून को होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड का मैचजो गयाना स्टेडियम में आयोजित है जहाँ 70 परसेंट बारिश होने और 28 परसेंट तूफान आने की आशंका जतायी जा रही है जिसमे यदि बारिश होती है तो 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा अगर इसके बाद भी बारिश नहीं रूकती तो भारत और इंग्लैंड को 1 -1 प्वाइंट्स दे दिए जायेंगे जिसमे भारत ग्रुप -1 की टॉप टीम जिसमे भारत ने 3 मैचों में से तीनो मैच जीते हैं जिसमे भारत के 6 प्वाइंट्स हैं,अगर बारिश होती है तो ग्रुप -2 की टॉप टीम साउथ अफ्रीका 29 जून कोभारत संग फाइनल में भिड़ेगी।

ग्रुप -1 में अफगानिस्तान क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम है जिसके 4 प्वाइंट्स है जिसका मुकाबला 27 जून को ही सुबह 6 बजे तत्रिनिदा स्टेडियम में होगा जिसमे अफगानिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगी अगर पहले मैच में बारिश हुई तो उसके लिए रिज़र्व डे में मैच होगा मैच जीतकर विजेता टीम फ़ाइनल में अपनी जगह बनाएगी। भारत के साथ सेमीफइनल खेलने वाली ग्रुप- 2 के दुसरे स्थान में इंग्लैंड ने भी 3 में से 2 मैचो को जीतकर 4 प्वाइंट्स बनाया है।

भारत और इंग्लैंड के समीकरण

टी 20 टूर्नामेंट 2024 में भारत और इंग्लैंड 4 मैच में भिड़ चुकी है जिसमे भारत और इंग्लैंड ने 2 -2 मैच जीते है जिसमे भारत संग इंग्लैंड सेमीफाइनल दूसरी बार खेलने जा रहा है इसके अलावा दोनों टीमों के कुल मैचों में से 23 मैच भारत ने और 21 मैचों की जीत अपने नाम की।

Exit mobile version