World largest Economy बना India? Japan पीछे छूटा, कौन बचा आगे!

World Largest Economy: यह खबर सुनकर आपको भी खुशी होगी जी हां भारत ने इतिहास रच दिया है. अर्थव्यवस्था को लेकर नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है.

गौरतलब है की सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की 10th गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद यह बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए अभी माहौल अच्छा है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है. सुब्रमण्यम ने PTI को बताया, अभी हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले सालों में 5 trillion dollars की Economy का सपना भी साकार हो जायेगा.

कौन से देश अभी आगे हैं

आपको बताएं सुब्रमण्यम ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि IMF के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी हो गई है. उन्होंने आगे कहा, सिर्फ America, China और Germany ही भारत से आगे हैं. अगर हम योजना के अनुसार काम करते रहे, तो अगले 2.5-3 सालों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

सस्ता सामान बनना

आपने भी सुना ही होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे चाहते हैं कि Apple कंपनी iPhone अमेरिका में ही बनाए, भारत में नहीं, इस पर सुब्रमण्यम ने कहा कि टैरिफ क्या होगा, यह कहना मुश्किल है. लेकिन अभी भारत में चीजें बनाना सस्ता है.

किराये पर देगी संपति

उन्होंने बताया कि सरकार एक बार फिर अपनी संपत्तियों को किराए पर देगी या बेचेगी. इसे एसेट मोनेटाइजेशन कहते हैं. इसका दूसरा दौर अगस्त में शुरू होगा. इससे सरकार को और पैसे मिलेंगे, जिससे देश का विकास होगा.

Good News for India

Fitch Ratings (फिच रेटिंग्स) ने साल 2028 तक भारत की औसत वार्षिक वृद्धि क्षमता का अनुमान बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने नवंबर 2023 में इसके 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. फिच ने पांच साल के संभावित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) अनुमानों को अपडेट करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2023 की रिपोर्ट के समय की हमारी अपेक्षा से अधिक मजबूती से वापसी की है. इससे वैश्विक महामारी के झटकों के कम प्रतिकूल प्रभाव के संकेत मिलते हैं.

UN की ओर से भी अच्छे संकेत

संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल चीन बल्कि अमेरिका और यूरोप को भी पीछे छोड़ देगी. इस साथ अर्थव्यवस्था के मामले में भारत पहले स्थान पर होगा. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस साल 6.3% की दर से बढ़ेगी. यह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है. चीन की अर्थव्यवस्था 4.6%, अमेरिका की 1.6%, जापान की 0.7% और यूरोप की 1% की दर से बढ़ने का अनुमान है. जर्मनी की अर्थव्यवस्था में तो 0.1% की गिरावट आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *