India at Paris Olympics 2024 – मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे। चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (Kishore Kumar Jena) के साथ पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा (Javelin Throw Event) के क्वालीफिकेशन राउंड में भाग लेंगे।
वहीं हॉकी में आज एक बड़ा मुकाबला है, क्योंकि भारतीय पुरुष टीम (Indian Hocket Team) फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचने की कोशिश में होगी। हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी। हालांकि यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है, लेकिन पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ दो शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जिससे देशवासियों की उम्मीद पूरी है।
इसके अलावा भारत की महिला पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) भी एक्शन में होंगी, जो लगातार तीन ओलंपिक अभियानों में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ 16 से करेंगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल का 6 अगस्त दिन मंगलवार का पूरा शेड्यूल ये रहा (सभी समय भारतीय समयानुसार)
1:30 PM: टेबल टेनिस – भारत बनाम चीन, पुरुष टीम का राउंड ऑफ 16 मैच।
भारत के शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त और स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार चीन से भिड़ेंगे। चीन की टीम का नेतृत्व फैन ज़ेंडॉन्ग, मा लोंग और वानफ़ग चुकिन करेंगे।
1:50 PM: एथलेटिक्स – पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज चोपड़ा और किशोर जेना क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे। जेना ग्रुप ए में हैं, जिसका मतलब है कि उनका क्वालिफिकेशन 1:50 बजे शुरू होगा। नीरज ग्रुप बी में हैं और उनका क्वालिफिकेशन राउंड 3:20 PM बजे शुरू होगा। 84 मीटर के क्वालिफिकेशन मानक को पूरा करने वाले एथलीट या शीर्ष 12 थ्रोअर फाइनल में पहुंचेंगे।
2:50 PM एथलेटिक्स – किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज स्पर्धा में भाग लेंगी। यहां, प्रत्येक रेपेचेज स्पर्धा के विजेता और अगले दो सबसे तेज धावक सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।
दोपहर 3 बजे से: कुश्ती – विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगी। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल एक ही दिन होंगे, इसलिए विनेश पदक राउंड के लिए जोर लगाएंगी।
शाम 6:30 बजे : टेबल टेनिस: महिला टीम क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम यूएसए/जर्मनी।
श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने मिलकर चौथी वरीयता प्राप्त रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर चुकी हैं।
10:30 PM: हॉकी – भारत बनाम जर्मनी पुरुष सेमीफाइनल।
अन्य महत्वपूर्ण मेडल इवेंट
6:30 PM: डाइविंग – महिलाओं का 10 मीटर प्लेटफ़ॉर्म फ़ाइनल।
23:27 PM: एथलेटिक्स – महिलाओं की हैमर थ्रो फ़ाइनल।
23:45 PM: एथलेटिक्स – पुरुषों की लंबी कूद फ़ाइनल।
ग्रीस के Miltiadis Tentoglou मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के नंबर एक जम्पर हैं।
12:20 AM: एथलेटिक्स – पुरुषों की 1500 मीटर फ़ाइनल।
12:44 AM: एथलेटिक्स – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल।
1:10 AM: एथलेटिक्स – महिलाओं की 200 मीटर फ़ाइनल।