मुंबई में हुई इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक में 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का एलान किया गया.
I.N.D.I.A Coordination Committee: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस यानी I.N.D.I.A ने अपनी कोऑर्डिनेशन कमेटी की घोषणा कर दी. मुंबई में चल रही I.N.D.I.A की बैठक के दूसरे दिन 13 सदस्यों वालों समन्वय समिति का एलान किया गया जिसमे केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, ललन सिंह, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, अभिषेक बनर्जी, और राघव चड्ढा सदस्य होंगे।
एक सितंबर को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुई I.N.D.I.A की बैठक में इस अलायंस का Logo भी जारी होना था, I.N.D.I.A का Logo बन भी गया था लेकिन लास्ट मोमेंट में किसी ने बदलाव करने का सुझाव दिया जिसके बाद Logo को बदलने का फैसला लिया गया. अब I.N.D.I.A का Logo अगली मीटिंग में लॉन्च किया जाएगा।
संगठन मजबूत होने पर गिरफ्तारियां बढ़ेंगी
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा तो उसके सदस्यों पर छापे पड़ना और उनकी गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगीं। लेकिन हम लोगों को डटे रहना होगा।
खड़गे ने कहा- बीजेपी एजेंसियों पर पूरा कंट्रोल चाहती है. जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा वैसे भाजपा हमारा नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत सरकार को परेशान करती है. इसी लिए उसने संसद में कई बिलों को आगे बढ़ाया और हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया।
बीजेपी,आरएसएस ने बीते 9 सालों में जो जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में दिखाई देने लगा है. हमें सरकार की बदले की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और ज्यादा हमलों, छापों और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना होगा
I.N.D.I.A में शामिल दलों के नाम
I.N.D.I.A में कुल 28 दल शामिल हैं, इनमे से कुछ ऐसी पार्टी हैं जो कभी NDA का हिस्सा थीं. इस गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।