Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जाने क्या था घोषणापत्र में

Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election )के लिए भारत गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) ने मिलकर इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मौजूद रहे। झारखंड में अगर इंडिया गठबंधन (Jharkhand Assembly Election ) की सरकार बनती है तो 10 लाख नौकरियां, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन देने का वादा किया गया। हेमंत सोरेन ने खास तौर पर महिलाओं के लिए मैया गारंटी का ऐलान किया है। इसके तहत 2500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

खडगे बोले मोदी योगी शाह देश को बांट रहे। Jharkhand Assembly Election

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि अगर इस देश में कोई बांटने की बात कर रहा है तो वो सिर्फ मोदी-योगी (Modi – Yogi) और शाह हैं। ये लोग अपने वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं। ये लोग जाति को जाति से लड़ा रहे हैं। धर्म को धर्म से बांट रहे हैं। हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं, लेकिन भाजपा (BJP) के लोगों ने कभी अपना वादा पूरा नहीं किया।

Read Also : http://Parliament Session 2024 : 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, बड़े बिलों पर होगी चर्चा

हेमंत सोरेन बोले 2 साल कोरोना की लड़ाई लड़ी।

साथ ही सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ी। इसमें सरकार ने करीब दो साल बर्बाद कर दिए। उसके बाद हम विपक्ष की साजिश से लड़ते रहे। लेकिन, ऐसी क्या विकट परिस्थिति थी कि झारखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election ) एक महीने पहले हो रहे हैं। अब समय धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार भविष्य में भी गहराई से काम करेगी। वर्तमान सरकार में हमने उन लोगों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया है, जहां कोई नहीं पहुंच पाया।

इंडिया गठबंधन ने जारी की यह 7 गारंटी । (Jharkhand Assembly Election )

Exit mobile version