Jharkhand Assembly Election: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जाने क्या था घोषणापत्र में

Jharkhand Assembly Election : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election )के लिए भारत गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) ने मिलकर इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मौजूद रहे। झारखंड में अगर इंडिया गठबंधन (Jharkhand Assembly Election ) की सरकार बनती है तो 10 लाख नौकरियां, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन देने का वादा किया गया। हेमंत सोरेन ने खास तौर पर महिलाओं के लिए मैया गारंटी का ऐलान किया है। इसके तहत 2500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

खडगे बोले मोदी योगी शाह देश को बांट रहे। Jharkhand Assembly Election

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि अगर इस देश में कोई बांटने की बात कर रहा है तो वो सिर्फ मोदी-योगी (Modi – Yogi) और शाह हैं। ये लोग अपने वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं। ये लोग जाति को जाति से लड़ा रहे हैं। धर्म को धर्म से बांट रहे हैं। हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं, लेकिन भाजपा (BJP) के लोगों ने कभी अपना वादा पूरा नहीं किया।

Read Also : http://Parliament Session 2024 : 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, बड़े बिलों पर होगी चर्चा

हेमंत सोरेन बोले 2 साल कोरोना की लड़ाई लड़ी।

साथ ही सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ी। इसमें सरकार ने करीब दो साल बर्बाद कर दिए। उसके बाद हम विपक्ष की साजिश से लड़ते रहे। लेकिन, ऐसी क्या विकट परिस्थिति थी कि झारखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election ) एक महीने पहले हो रहे हैं। अब समय धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार भविष्य में भी गहराई से काम करेगी। वर्तमान सरकार में हमने उन लोगों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया है, जहां कोई नहीं पहुंच पाया।

इंडिया गठबंधन ने जारी की यह 7 गारंटी । (Jharkhand Assembly Election )

  • 1931 आधारित खतियान की गारंटी: इसमें 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड लागू करने के साथ ही क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने का संकल्प लेने का वादा किया गया है।
  • मैनिया सम्मान की गारंटी: दिसंबर 2024 से मैनिया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मानदेय देने का वादा किया गया है।
  • सामाजिक न्याय की गारंटी: एसटी को 28%, एससी को 12%, ओबीसी को 27% और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा किया गया है।
  • खाद्य सुरक्षा की गारंटी: प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरण का वादा। साथ ही, राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
  • रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी: झारखंड के 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया है। साथ ही, इस गारंटी के तहत 15 लाख रुपये तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।
  • शिक्षा की गारंटी: राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया गया है। साथ ही, रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाई गई है और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क बनाने का वादा किया गया है।
  • किसान कल्याण की गारंटी: इस गारंटी में धान का एमएसपी 2400 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया गया है। लाख, टसर, करंजा, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही समर्थन मूल्य को 3200 रुपये कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *