India Alliance Meeting: क्या मोदी को टक्कर दे पाएंगे खड़गे?

India Alliance Meeting

India Alliance Meeting in hindi news: I.N.D.I.A के नेताओं की चौथी बैठक आज (19 दिसंबर) दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने PM चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम का सुझाव रखा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इसमें हामी भरी। यह जानकारी बैठक के बाद MDMK (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने दी। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने चुप्पी साध ली।

मिडिया के सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा- पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा। इस पर काम करेंगे। अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे।

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी(Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सपा नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

बैठक में इन मुद्दों पर खास चर्चा हुई

  • सीट शेयरिंग फॉर्मूला में चर्चा हुई: बैठक की मुख्य बिंदु रहा 2024 लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग। BJP के खिलाफ 400 सीटों पर कॉमन कैंडिडेट उतारने के टारगेट पर चर्चा हुई। वहीं, कांग्रेस अपने 275 से 300 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारने की सोच रही है. कांग्रेस अन्य पार्टियों को सिर्फ 200-250 सीटें देने के पक्ष में है.
  • कोऑर्डिनेटर कौन होगा: मीटिंग में I.N.D.I.A के कोऑर्डिनेटर के नाम पर चर्चा हुई। इसके लिए उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के नामों पर विचार किया जा सकता है।

  • वैकल्पिक एजेंडा और मुद्दे क्या होंगे: बैठक में रणनीति बनाई गई कि भाजपा के सनातन और भगवा जैसे मुद्दों के जवाब में वे किन मुद्दों को लेकर जानता के बीच जाएं। मोदी और BJP विरोध से हटकर I.N.D.I.A के पास देश के लिए क्या प्लान है, इस पर भी बात हुई।

  • चुनाव अभियान और मैनेजमेंट: I.N.D.I.A के नेताओं ने चर्चा कि कैंडिडेट फाइनल होने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए टोन कैसे सेट किया जाए। कहां कितनी रैलियां होंगी और स्टार कैम्पेनर कौन होंगे। चुनाव अभियान की ब्रांडिंग कैसे होगी, इसके लिए किन एजेंसियों की मदद ली जा सकती है।

  • सदन से सांसदों के निलंबन पर चर्चा: बैठक में लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन पर चर्चा हुई। विपक्षी दलों ने सांसदों के सस्पेंशन की निंदा की।

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एक साल तो बर्बाद हो चुका है. उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां बीजेपी बूथ लेवल पर काम करने में लग गई है और हम अभी भी अपने मतभेद दूर करने में लगे हैं. बैठक के दिन कड़वे शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता. नीतीश कुमार ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ लाकर असंभव को संभव बनाया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *