INDI गठबंधन नहीं दिखावा, AAP-कांग्रेस की सीट शेयरिंग पर भड़की JDU

Lok Sabha Chunav 2024:

Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने INDI गठबंधन बनाया था. चुनाव से पहले ही ऐसा लग रहा था जैसे इंडि गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन फिर से एक बार ये गठबंधन मजबूत होता दिख रहा है. ऐसा इसलिए की सीट शेयरिंग का जो पेंच इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा था. अब वो सुलझता दिख रहा है. क्योंकि यूपी में सपा और कांग्रेस की बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है और अब लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है.

दिल्ली समेत चार राज्यों में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. हालांकि पंजाब में दोनों पार्टियां आमने-सामने होगी। इसको लेकर INDIA ब्लॉक से बहार हुई नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) भड़क गई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस गठबंधन को दिखावा बताया है.

किसी त्यागी ने AAP-कांग्रेस गठबंधन पर कहा, “यह एक दूसरे को धोखा देने का गठबंधन है. पंजाब में दोनों (AAP-कांग्रेस) एक दूसरे की नीतियों, एक दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे और दिल्ली में ये मित्रता करेंगे। गठबंधन वह होता है जो समूहिक होता है और सब जगहों पर होता है. यह दिखावा है.

दिल्ली गुजरात समेत चार राज्यों में गठबंधन

बता दें कि शनिवार को दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा को लेकर आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन का एलान हो गया है. दोनों दलों ने तय किया है कि दिल्ली में AAP चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं गुजरात की दो सीटें, हरियाणा की एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली हैं. जबकि गोवा में आप, कांग्रेस उम्मीदवार को सपोर्ट करेगी।

पंजाब में क्या होगा?

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही दलों ने यह तय किया है कि वो पंजाब में गठबंधन नहीं करेंगे। दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां कांग्रेस विपक्ष में है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार विपक्षी नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है, इसलिए हम इनके साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। यही वजह है कि दोनों दलों ने पंजाब में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *