Site icon SHABD SANCHI

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें


Highlights of PM Modi’s speech on Independence Day:
भारत ने आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) उत्साह के साथ मनाया, और लाल किले (PM Narendra Modi Red Fort) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। लगभग तीन घंटे चले इस भाषण (PM Modi Todays Speech) में पीएम ने देश की प्रगति , वैश्विक चुनौतियों , और सामाजिक एकता पर जोर दिया। इस बार के संबोधन में RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) का जिक्र, बिना नाम लिए अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) पर टिप्पणी, और दो बड़ी घोषणाएं GST रिफॉर्म (GST Reform) और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Viksit Bharat Rozgar Yojana) ने चर्चा को और गहरा किया। आइए, पीएम के भाषण की प्रमुख बातों (Key Highlights of PM Modi’s speech on Independence Day:) को विस्तार से देखते हैं.

Independence Day PM Modi Full Speech Video

आत्मनिर्भर भारत:

आत्मविश्वास और नवाचार (Atmanirbhar Bharat) पीएम ने आत्मनिर्भरता को देश की रीढ़ बताया और कहा कि यह केवल अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और नवाचार का प्रतीक है। इसरो (ISRO) की चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) और स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत 100 यूनिकॉर्न को पार कर चुका है। युवाओं से तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने का आह्वान किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर:

पीएम ने अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारी सेना (Indian Army) ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ सटीक जवाब दिया, जो देश की ताकत को दर्शाता है।” वायुसेना (Air Force) और नौसेना (Navy) के योगदान को याद करते हुए इसे सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया गया।

जलवायु परिवर्तन: हरित भारत की पहल

पर्यावरण पर ध्यान देते हुए पीएम ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हरित भारत (Green India) की बात कही। उन्होंने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) का लक्ष्य दोहराया और किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की योजना का ऐलान किया। यह कदम वैश्विक पर्यावरण लक्ष्यों में भारत की भूमिका को मजबूत करेगा।

महिला सशक्तिकरण: नारी शक्ति का उत्सव

पीएम ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए कहा कि देश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) और अन्य महिला अधिकारियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने 33% आरक्षण को लागू करने की प्रक्रिया तेज करने का वादा किया।

वैश्विक मंच पर भारत: विश्व गुरु का सपना

पीएम ने भारत को विश्व गुरु (Vishwaguru) बनाने का सपना दोहराया और G20 प्रेसीडेंसी (G20 Presidency) के दौरान भारत की भूमिका को सराहा। बिना नाम लिए अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ देशों की नीतियां हमारी प्रगति को प्रभावित नहीं कर सकतीं, हम अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं।” 2047 तक विकसित भारत के लिए डिजिटल क्रांति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर जोर दिया गया।

खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा

सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है। भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींच रहा है। मेरे देश की धरती प्यासी है। पिछले कई दशक से इस समझौते ने देश के किसानों का नुकसान किया। अब हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है। आतंक और आतंकियों को पालने पोसने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते। वे मानवता के समान दुश्मन हैं। अब भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु धमकियों को हम नहीं सहेंगे। परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा। आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी कि सेना की शर्तों पर सेना जो लक्ष्य तय करे उसे हम अमल में लाएंगे। भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा।

दो बड़ी घोषणाएं:

पीएम ने दो प्रमुख घोषणाएं की। पहला, GST में रिफॉर्म (GST Reform) लाकर छोटे कारोबारियों को राहत दी जाएगी, जिसमें टैक्स स्लैब को सरल और कर बोझ को कम किया जाएगा। दूसरा, “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” (PM Viksit Bharat Rozgar Yojana) के तहत 2026 तक 2 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण और सब्सिडी दी जाएगी।

“दाम कम, दम ज्यादा” का नारा

पीएम ने “दाम कम, दम ज्यादा” का नारा दिया, जिसमें सस्ती तकनीक और उत्पादों पर जोर दिया गया। उन्होंने मोबाइल फोन , इलेक्ट्रिक वाहनों, और अन्य उपकरणों की कीमतें कम करने की पहल का ऐलान किया, जो मेक इन इंडिया (Make in India) को बढ़ावा देगा और गुणवत्ता को बरकरार रखेगा।

Exit mobile version