Site icon SHABD SANCHI

रीवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Independence Day celebrated with great enthusiasm in Rewa

Independence Day celebrated with great enthusiasm in Rewa

Independence Day celebrated with great enthusiasm in Rewa: रीवा जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले भर में तिरंगा आन-बान-शान से लहराया। मुख्य समारोह एसएएफ पुलिस परेड मैदान में आयोजित हुआ, जहां कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का भोपाल से सजीव प्रसारण दिखाया गया। कलेक्टर ने जिले की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आमजन को बधाई दी। सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया।परेड कमांडर दिलीप तिवारी के नेतृत्व में विशेष शस्त्र बल, जिला पुलिस बल और सैनिक स्कूल के दलों ने बैंड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की। कलेक्टर ने तीन रंगों के गुब्बारों को मुक्त गगन में छोड़ा।

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र के प्रहरियों को पुष्पगुच्छ, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। तीन स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और शासन की योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने “विश्व वंदे मातरम” और बघेली लोकगीत पर नृत्य, सेंट्रल एकेडमी ने ऑपरेशन सिंदूर व स्वच्छता उपलब्धियों पर प्रस्तुति, और बाल भारती स्कूल ने देशभक्ति गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों में शहीदों के बलिदान और जिले की उपलब्धियों को दर्शाया गया।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सशस्त्र परेड में जिला पुलिस बल महिला विंग ने प्रथम, एसएएफ नवीं बटालियन ने द्वितीय और जिला होमगार्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बिना शस्त्र परेड में एनसीसी टीआरएस कॉलेज ने प्रथम, एनसीसी मॉडल साइंस कॉलेज ने द्वितीय और एनसीसी सीनियर कन्या महाविद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। सैनिक स्कूल की परेड में कन्या दल प्रथम, थल सेना द्वितीय और जल सेना तृतीय रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल भारती स्कूल प्रथम, सेंट्रल एकेडमी द्वितीय और ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।जिले भर में सभी विकासखंड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा रैलियां निकाली गईं, जो देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठीं।

समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवणे, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जनप्रतिनिधि, शहीदों के परिजन, पार्षद, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी और पत्रकार उपस्थित रहे।

Exit mobile version