Site icon SHABD SANCHI

4 साल बाद IND Vs PAK का ODI मैच! India Vs Pakistan Squad जानें

Asia Cup IND Vs PAK Playing 11: एशिया कप में इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से होने जा रहा है. दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में India Vs Pakistan मैच होगा

IND Vs PAK Asia Cup 2023: दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी मैदान में भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच होने जा रहा है. India और Pakistan के बीच आखिरी ODI मुकाबला आज से 4 साल पहले ICC WC 2023 में हुआ था. भारत और पाकिस्तान के अलावा पूरी दुनिया इस दो देशों को मैदान-ए-क्रिकेट में देखकर रोमांचित होती है. भारत की जनता यही चाहती है कि इंडियन टीम पिछले वर्ल्ड कप और T20 WC में मिली हार का बदला ले.

Asia Cup में IND Vs PAK के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 13 हेड टू हेड मुकाबले हुए हैं. जिनमे 7 बार इंडिया की जीत हुई है और 5 दफा पाकिस्तान जीता है, एक मैच बेनतीजा रहा है.

India Vs Pakistan

दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को दोपहर तीन बजे मुकाबला होगा। विन प्रोबेबिलिटी कहती है कि इस मैच में इंडिया के जीतने की उम्मीद 63% है. क्योंकी पाकिस्तान की तुलना में इंडिया का बैटिंग आर्डर काफी मजबूत है.

India Squad Asia Cup

रोहित शर्मा (C), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्सर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (WK), संजू सैमसन (WK), केएल राहुल (WK), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, मोहम्मद शिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

Pakistan Squad Asia Cup

बाबर आजम (C), अब्दुलाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक़, तैयब ताहिर, सलमान अली अघा, फहीमअशरफ, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद नवाज, सऊद शकील, शादाब खान, मोहमद हारिस (WK), मोहम्मद रिजवान (WK), हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर

Exit mobile version