रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला रिकॉर्ड्स के नाम रहा। India vs New Zealand T20I Records की फेहरिस्त में ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी सबसे ऊपर रही। भारत ने न केवल यह मैच जीता, बल्कि रनों का पीछा करते हुए अपने संयुक्त सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर इतिहास भी रच दिया।
भारत की जीत की नींव बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने रखी। उन्होंने रायपुर की पिच पर कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ईशान ने मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने इसी सीरीज के पिछले मैच में 22 गेंदों में यह कारनामा किया था।
ईशान का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही 56 रन कूट दिए। भारतीय टी20 इतिहास में पावरप्ले के दौरान किसी एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। अभिषेक शर्मा अभी भी 58 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।
सूर्यकुमार यादव: 23 पारियों के बाद खत्म हुआ अर्धशतक का सूखा
मैच का दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी रही। सूर्या पिछले 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। उनका पिछला पचासा अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इस खराब फॉर्म के दौरान सूर्या लगातार टॉप-4 में बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे उन पर दबाव बढ़ता जा रहा था।
हालांकि, रायपुर में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर न केवल आलोचकों को जवाब दिया, बल्कि भारत की जीत सुनिश्चित की। आपको बता दें कि टॉप-4 में रहते हुए बिना अर्धशतक के सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत (34 पारी) के नाम है, सूर्या इस अनचाहे रिकॉर्ड के करीब पहुंचने से पहले ही फॉर्म में लौट आए।
चेज मास्टर के रूप में उभरे सूर्या
जब बात 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने की आती है, तो सूर्यकुमार यादव का नाम अब दिग्गजों की सूची में शामिल हो गया है। पूरे टी20 क्रिकेट (लीग और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर) में सूर्या ने 200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। अब वह जोस बटलर, डेविड वॉर्नर और रीजा हेंड्रिक्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

India vs New Zealand T20I Records: पावरप्ले का नया समीकरण
ईशान किशन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अर्धशतक पूरा किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नंबर-3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्ण सदस्य देशों (Full-Member teams) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह जोश इंग्लिस के बाद केवल दूसरे गैर-सलामी बल्लेबाज हैं।
ऐतिहासिक रन चेज और कीवी टीम की चुनौती
न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे। भारत ने इस लक्ष्य को हासिल कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी संयुक्त रूप से सबसे बड़ी सफल रन चेज दर्ज की। इस जीत के साथ ही सीरीज का रोमांच भी चरम पर पहुंच गया है, जहां भारतीय युवाओं ने अनुभवी कीवी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
