IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं मिला Player of the Match अवॉर्ड?

Suryakumar Yadav and Ishan Kishan on field during India vs New Zealand match.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के नायक ईशान किशन रहे, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईशान से ज्यादा रन बनाए, फिर भी उन्हें यह अवॉर्ड क्यों नहीं मिला।

भारत ने रायपुर टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में शानदार वापसी की। मैच के दौरान ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव, दोनों ने ही तूफानी बल्लेबाजी की। लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब ईशान किशन को ट्रॉफी सौंपी गई, तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के मन में सवाल उठा कि 82 रनों की पारी खेलने वाले सूर्या को दरकिनार क्यों किया गया।

ईशान किशन बनाम सूर्यकुमार यादव: आंकड़ों का खेल

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 221.62 का रहा और उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके व 4 छक्के जड़े। दूसरी ओर, ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए। हालांकि सूर्या के रन ज्यादा थे, लेकिन मैच के इम्पैक्ट और सिचुएशन ने ईशान का पलड़ा भारी कर दिया।

Suryakumar Yadav and Ishan Kishan on field during India vs New Zealand match.
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan IND vs NZ Match

सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं मिला Player of the Match अवॉर्ड?

क्रिकेट में अक्सर प्लेयर ऑफ द मैच का फैसला सिर्फ रनों की संख्या से नहीं, बल्कि उस पारी के ‘इम्पैक्ट’ से किया जाता है। भारत जब 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब टीम ने महज 6 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। ऐसी मुश्किल घड़ी में ईशान किशन ने क्रीज पर कदम रखा।

ईशान ने आते ही जवाबी हमला शुरू किया और महज 21 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने शुरुआती दबाव को खत्म किया और रन रेट को कभी भी जरूरी औसत से नीचे नहीं आने दिया। ईशान की इसी आक्रामक बल्लेबाजी ने दूसरे छोर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव को सैटल होने का समय दिया।

प्रेशर रिलीज करने वाली पारी रही निर्णायक

विशेषज्ञों का मानना है कि ईशान किशन ने जिस समय और जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया था। जब सूर्या बल्लेबाजी के लिए आए, तब तक ईशान मैच को भारत के नियंत्रण में ला चुके थे। 122 रनों की उनकी साझेदारी में ईशान ने न सिर्फ लीड रोल निभाया, बल्कि कीवी गेंदबाजों के आत्मविश्वास को भी तोड़ दिया।

यही कारण है कि ज्यूरी ने मैच को फिनिश करने वाले सूर्या के बजाय, जीत की नींव रखने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए बेहतर विकल्प माना। ईशान की इस पारी ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की चिंता को भी काफी हद तक दूर कर दिया है।

रायपुर में बना रिकॉर्ड्स का अंबार

ईशान किशन ने अपनी 76 रनों की पारी के दौरान अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने महज 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो अब कीवी टीम के खिलाफ किसी भी भारतीय का सबसे तेज पचासा है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के जरिए अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पा ली है, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *