Ind vs Eng T20 2nd : इंडिया vs इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T–20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम खेला गया। जिसमें भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
भारत की स्पिन में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज | Ind vs Eng T20
इंग्लैंड का पहला विकेट पहले ओवर में ही अर्शदीप ने फिल सॉल्ट को चलता किया। इसके बाद इंग्लिश कप्तान बटलर ने पारी को संभाला साथ ही 30 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की तरफ से वरुण और अक्षर ने 2–2 विकेट चटकाए साथ ही इंग्लैंड को 165 रन पर रोक दिया।
तिलक वर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी
इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भारतीय युवा टीम की शुरुआत भी काफी खास नहीं रही और भारत ने महज 6 ओवरों में मुख्य तीन विकेट गवां दिया। जिसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और भारत को जिताया।
तिलक ने बनाए 55 गेंदों के 72 रन | Tilak Verma
तिलक ने नाबाद रहते हुए 55 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमें 5 बड़े गगनचुंबी छक्के शामिल थे। तिलक ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया। इंग्लिश गेंदबाजों की तरफ से कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके साथ ही लिविंगस्टन और आदिल ने भी 1–1 विकेट लिया।
भारत ने टीम में किए 2 बदलाव | England vs India
इंडिया ने चोटिल रिंकू शर्मा की जगह लोकल बॉय वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी एवं बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के हीरो नीतीश रेड्डी की जगह विकेट कीपर बेस्टमैन ध्रुव जुरैल को टीम में शामिल किया.. दुसरे मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
Also Read : ENGLAND VS INDIA 2ND T20: वर्मा जी के लड़के ने कराया भारत का जीत से ‘तिलक’!