Site icon SHABD SANCHI

IND VS ENG: आखिरी वनडे में SHUBMAN और ARSHDEEP छाए, बुरी तरह हारी अंग्रेजी टीम!

भारत ने निर्धारित 50 ओवर में ऑलआउट होकर 356 रन बनाए, ओपनर शुबमन गिल (SHUBMAN GILL) ने अपना सातवां वनडे शतक लगाया

AHAMDABAD: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने बुधवार को तीसरे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया। गिल (SHUBMAN GILL) के शतक से अंग्रेज सकते में आ गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने 357 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने 38-38 पारियां खेलीं। बेन डकेट ने 34 और फिल साल्ट ने 23 रन जोड़े। हैरी ब्रूक के बल्ले से 19 रन निकले।

यह भी पढ़ें- JASPRIT के सेलेक्शन को लेकर कोच का आया ‘गंभीर’ बयान!

भारत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में ऑलआउट होकर 356 रन बनाए। ओपनर शुबमन गिल (SHUBMAN GILL) ने अपना सातवां वनडे शतक लगाया। उन्होंने 102 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। विराट कोहली (52) और श्रेयस अय्यर (78) ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 55 गेंदों का सामना कर 7 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, अय्यर ने 64 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल ने कोहली के साथ 116 रन और अय्यर के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की।

SHUBMAN की पारी पड़ी अंग्रेजो पर भारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, जिनमें कप्तान जोस बटलर (6) और लियाम लिविंगस्टोन (9) शामिल हैं। भारत के लिए अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। फिल साल्ट और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई जिसे अर्शदीप सिंह ने तोड़ा।

भारत की धारदार गेंदबाजी

उन्होंने सातवें ओवर में डकेट को अपना शिकार बनाया। वह 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नौवें ओवर में तेज गेंदबाज ने साल्ट को आउट कर दिया। वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टॉम बैंटन और जो रूट ने पारी संभाली। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा बड़ी नहीं हो सकी और कुलदीप यादव ने बैंटन को अपना शिकार बनाकर इसे तोड़ दिया।

Exit mobile version