दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच (IND VS ENG 2ND ODI) रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा, मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा
CUTTAK: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल सके। मैच से एक दिन पहले उनका घुटना सूज गया था। इस वजह से वह प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठ गए। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच (IND VS ENG 2ND ODI) रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने विराट कोहली की फिटनेस पर जानकारी दी है।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले कोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। यहां उनसे विराट कोहली की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया। कोटक के मुताबिक, विराट फिट हैं और दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा- विराट कोहली फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट कोहली की जगह कौन लेगा।
यह भी पढ़ें- 2ND ODI में चलेगी फिरकी या होगा स्विंग का राज, जानिए पिच रिपोर्ट!
IND VS ENG 2ND ODI में विराट होंगे शामिल
टीम मैनेजमेंट पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को बाहर करने जा रही थी। विराट के नहीं खेलने के कारण उन्हें मौका मिला और उन्होंने 59 रन की शानदार पारी खेली। सितांशु कोटक से यह भी पूछा गया कि अय्यर और यशस्वी में से कौन बाहर होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा- ये कप्तान और कोच का फोन होगा, मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। भारतीय टीम कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।
पहले मैच में छाई थी भारतीय टीम
टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत ने वनडे में भी जोरदार शुरुआत की। नागपुर में इंग्लैंड सिर्फ 248 रनों पर सिमट गई। इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 39वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम फेवरेट के रूप में मैदान पर उतरी। दूसरी तरफ 2019 की वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड लय हासिल कर भारत को रोकना चाहेगी।