Site icon SHABD SANCHI

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बड़े हादसे की चेतावनी

IND vs BAN News : कानपूर में बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच होना है लेकिन उससे पहले PWD की ओर से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन को बड़ी चेतावनी दी गई है. ये चेतावनी सीधे-सीधे दर्शकों से जुड़ी है. PWD के मुताबिक स्टेडियम का एक हिस्सा काफी कमजोर है और उसके गिरने का खतरा है.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/america-news-does-iran-want-to-kill-donald-trump/

कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले उत्तर प्रदेश की PWD ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश PWD ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के एक स्टैंड के कमजोर होने का अनुमान लगाते हुए उसे दर्शकों के लिए खतरनाक बताया है. PWD के अधिकारियों का मानना है कि स्टैंड की हालत ऐसी नहीं है कि कि वो टेस्ट मैच के दौरान आने वाले दर्शकों की फुल स्ट्रेंथ का भार सहन कर सके.

उत्तर प्रदेश PWD ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के जिस  स्टैंड को लेकर चिंता जाहिर की है वो बालकनी C का मामला है. PWD अधिकारियों की जताई चिंता के बाद बालकनी C के टिकट उसकी फुल कैपिसिटी से आधे ही टेस्ट मैच के लिए बेचे जा रहे हैं. UPCA CEO अंकित चटर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि PWD ने कुछ चिंता जाहिर की, जिसके बाद हमने फैसला किया कि हम बालकनी C के सारे टिकट नहीं बेचेंगे.

ग्रीन पार्क स्टेडियम का एक हिस्सा कमजोर

PWD के अधिकारियों के मुताबिक अगर स्टेडियम के उस हिस्से में दर्शक पूरी तादाद में आए तो इससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी. PWD की ओर से मंगलवार यानी 24 सितंबर को कुछ इंजीनियर ने स्टेडियम की बालकनी C में जाकर 6 घंटे बिताए. उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मामले की गंभीरता को लेकर चेताया. उन्होंने UPCA को मैच डे पर स्टेडियम के उस हिस्से को बंद रखने को कहा ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो.

कानपुर में भारत और बांग्लादेश की टीमें

आपको बता दे कि कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 24 सितंबर को कानपुर पहुंच चुकी हैं. PWD की ओर से मिली चेतावनी के बाद अब ये UPCA और BCCI दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है कि मैच को सुरक्बिषित और ना किसी अड़चन के करा लिया जाए.

यह भी देखें :https://youtu.be/4ym5GLrE5bE?si=z9MS6dPFkf6g1om7

Exit mobile version