Site icon SHABD SANCHI

IND vs AUS: Rinku Singh ने ऐसा क्या कर दिया कि उनकी तुलना धोनी से होने लगी?

Rinku Singh-min

Rinku Singh-min

Rinku Singh एक ऐसा नाम है, जो ब्लू जर्सी में जब भी खेलने उतरा अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए शुरुआती दो T20 मैचों में जिस अंदाज से बैटिंग की है. इससे पुरे भारत में रिंकू के लिए अलग माहौल खींचा हैं. तो वहीं ऑस्ट्रलियाई बॉलर्स की रातों की नीद उड़ा दी.

IND vs AUS Highlight: Rinku Singh ने IND vs AUS के बीच दूसरे T20 में अपना रौद्र रूप दिखाया है। जिससे इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया टीम ने 44 रन से जीत हासिल की. इस जीत की बड़ी वजह रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh)। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने खास अंदाज में उनकी तारीफ की.

रिंकू सिंह ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और नाबाद 31 रन कूट डाले। रिंकू सिंह अपनी इस शानदार पारी में चार चौके और दो छक्के मारे। मैच के बाद कप्तान Suryakumar Yadav ने रिंकू सिंह की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. सूर्या ने मैच के बाद कहा,

”मैंने देखा था कि पिछले मैच में रिंकू जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो उन्हें जो धैर्य दिखाया वो शानदार था. जिस अंदाज से रिंकू मैच फिनिश करते हैं, वो मुझे किसी की याद दिलाता हैं. और हर कोई उस व्यक्ति के बारे में जानता है. उन्होंने कई सालों तक भारत के लिए यही काम किया.”

ये बात बोल के सूर्य कुमार यादव मुस्कुराने लग गए. हालांकि सूर्या ने धोनी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके कहने का जो अंदाज था फैंस को समझते देर नहीं लगी कि यहां बात महेंद्र सिंह धोनी की ही हो रही है.

मैच में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 5.5ओवर में ही 77 रन जोड डाले। खासकर जयसवाल में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और महज 25 गेंदों ने 53 रन ठोक डाले. इसके बाद क्रीज पर आए Ishaan Kishan ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का सफर बरकरार रखा. और उन्होंने Ruturaj Gaikwad के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की. किशन 32 गेंद पर 52 जबकि रुतुराज 43 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वो 10 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रलियाई बॉलर्स का धागा खोल दिया. उन्होंने केवल 9 गेंद खेलकर 31 रन कूट दिए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 235 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया.

जवाब में Australia को स्टीव स्मिथ (Steve smith) और मैथ्यू शॉर्ट (Matthew short) ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 2.5 ओवर में ही 35 रन जोड़ दिए. शॉर्ट 19 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन इनिंग लड़खड़ा गई. और 58 रन के स्कोर तक टीम के चार खिलाड़ी आउट हो गए. ना तो मैक्सवेल चले और ना ही जॉस इंग्लिश (Joss English) कुछ खास कर पाए. मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने 25 गेंद पर 45, टिम डेविड ने 22 गेंद पर 37 और कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 23 गेंद पर 42 रन की तेज पारियां खेलीं. लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई टीम को लक्ष्य के आस पास ले जाने के लिए भी नाकामयाब रहीं. और टीम 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Exit mobile version