IND VS AUS: अपने बुने जाल में फंसे कंगारू, एक दिन में गिरे 17 विकेट!

यह सीरीज दोनों टीमों (IND VS AUS) के लिए अहम है और इससे साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी,,,,

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है और इससे साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे। पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी उम्मीद से ज्यादा खराब

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 150 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अभी 83 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप होने और 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया नियंत्रण में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तो और भी ख़राब रही। अभी तक कोई भी कंगारू बल्लेबाज 20 के आंकड़े से ऊपर नहीं जा सका है। भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए हैं।

IND VS AUS मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही। तीसरे ओवर में ही बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह 10 रनों का योगदान दे सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया। फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ख्वाजा ने आठ रन बनाए और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 11 रन बना सके। वहीं मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इसके बाद सिराज ने लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंदों में दो रन बना सके।

भारतीय गेंदबाजों ने किया खामोश

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह केवल तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।

बड़ा टारगेट देने में नाकाम टीम इंडिया

इससे पहले भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी थी। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सके। पूरी टीम 49.3 ओवर में ढेर हो गई। नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- AUS vs IND, BGT 2024: स्टार्क, हेजलवुड ने पर्थ में पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाजी को झकझोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *