Site icon SHABD SANCHI

भोपाल में गजब की चोरी, कुत्तो को परोसा मटन फिर घर से उड़ा ले गए 18 लाख कैश और गहने

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में गजब की चोरी का मामला सामने आया है। यहा के कोहेफिजा स्थित पॉश कॉलोनी सूरज नगर में एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर घुसे चोरों ने 18 लाख रूपए कैश और कीमती गहने चोरी करके निकल गए। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी लगते ही भोपाल पुलिस के अफसर खुद एक्टिव हो गए है।

कुत्तें न भौके इसके लिए फेका मांस के टुकड़े

जिस तरह से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उससे माना जा रहा है कि चोरी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने पहले घर की सुरक्षा व्यवस्था और वहां मौजूद पालतू कुत्तों की गतिविधियों की बारीकी से रेकी की थी। रात करीब डेढ़ से साढ़े तीन बजे के बीच हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले पालतू कुत्तों को मांस खिलाकर शांत किया ताकि वे भौंक न सकें। इसके बाद गेट तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और आराम से अलमारियों में रखे नकदी और जेवरात लेकर निकल गए।

डीसीपी के नेतृत्व में कार्रवाई

चोरी की इस वारदात मामले की तह तक जाने और चोरों तक पहुचने के लिए पुलिस उपयुक्त की निगरानी में बनाई गई पुलिस टीमें सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को तलाश के साथ ही पीड़ित परिवार के नौकार, सुरक्षा गार्ड एवं उनसे जुड़े लोगो से भी पुलिस जानकारी ले रही है। पुलिस का मानना है कि चोर पेशेवर हो सकते है, लेकिन उन्हे गाइड करने वाला कोई-न-कोई मिला हुआ है। ऐसे में पुलिस आरोपियो तक पहुच सकती है।

Exit mobile version