सतना में बाराती स्टीकर लगाकर 50 गाड़ियों में पहुची आयकर की टीम, 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में इंकम और टैक्स की जांच

सतना। एमपी के सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ 5 बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत आयकर विभाग की टीम सुबह तकरीब 6 बजे 50 गाड़ियों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ठिकानों पर पहुंची है। आयकर विभाग की इस औचक बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई है।

वाहन में लगे थें बाराती स्टीकर

व्यापारियों को आयकर के टीम की जानकारी ने हो पाए इसके लिए वे वाहनों में बाराती स्टीकर लगा कर पहुचे थें। इतना ही नही एक व्यापारी ने घर का दरवाजा नही खोला तो आयकर की टीम सीढ़ी लगाकर घर के अंदर पहुची और जांच कार्रवाई कर रही है।

इन व्यापारियों के यहां हो रही जांच

आयकर विभाग के अधिकारी जिन व्यापारियों के यहां छापामार कर जांच कर रहे है, उनमें अफसर रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता और हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां सर्चिग में जुटे हैं।

ज्ञात हो कि रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में पहुचे और जांच कर रहे है। आयकर विभाग की जांच के बाद व्यापारियों के इंकम और टैक्स चोरी का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *