Site icon SHABD SANCHI

MP: आयकर टीम को कायपान के गोपनीय गोदामों का लगा सुराग

kaypan pan masala

KayapanPan Masala Income IT Raid: 14 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण एक दिन के लिए कार्रवाई रोक दी गई थी। इसके बाद फिर से जांच जारी है। आयकर अफसरों की टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ कर एक-एक दस्तावेज की तलाश कर रिकार्ड तैयार कर रही है ताकि वास्तविक टैक्स चोरी का पता लगाया जा सके।

MP/Bhopal News: भोपाल के कायपान पान प्रोडक्ट्स में अब तक 500 करोड़ से अधिक की अनलिस्टेड क्रय का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग की टीम को फैक्ट्री के मालिकों के तीन गोपनीय गोदामों के बारे में भी जानकारी मिली है। इन गोदामों की जांच के बाद ही टैक्स चोरी की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। इस फैक्ट्री पर 8 दिन से कार्रवाई जारी है। जांच में डमी प्रोसेस का भी खुलासा होने की बात सामने आई है।

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के डी सेक्टर में कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड की फैक्ट्री है जहां पान मसाले बनाए जाते हैं। इस फैक्ट्री संचालकों द्वारा टैक्स चोरी किए जाने की कम्प्लेन के बाद जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी वहां से भाग निकले थे। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यहां कोई रिकार्ड ही मेंटेन नहीं है।

गुटखा बनाने के लिए लाई जा रही कौन सी सामग्री कब, कितनी आई इसका भी कोई लेजर मेंटेन टीम को नहीं मिला। ऐसे में आयकर अफसरों की टीम ने सुपारी, इलायची, लौंग समेत गुटखों के पाउच की गिनती खुद ही की और उसे तौलने के बाद इनकम टैक्स चोरी का कैलकुलेशन करना शुरू किया।

होली के दिन नहीं हुई कार्रवाई

14 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण एक दिन के लिए कार्रवाई रोक दी गई थी। इसके बाद फिर से जांच जारी है। आयकर अफसरों की टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ कर एक-एक दस्तावेज की तलाश कर रिकार्ड तैयार कर रही है ताकि वास्तविक टैक्स चोरी का पता लगाया जा सके। फैक्ट्री से गुटखा कहां-कहां सप्लाई किया जाता है, इसकी जानकारी लेकर संबंधित स्थानों से सप्लाई की रिपोर्ट ली जा रही है ताकि आवक जावक की स्थिति का मिलान कर सही टैक्स चोरी और पेनाल्टी तय की जा सके।

500 करोड़ का हिसाब नहीं

आयकर विभाग को फैक्ट्री मालिक वैभव पांडे और शेख की करीब 500 करोड़ रुपए की परचेजिंग का हिसाब-किताब मिल गया है जिसका कोई सही रिकार्ड नहीं रखा गया था। यह जानकारी भी मिली है कि इसके तीन और गोडाउन हैं जहां एक्स्ट्रा स्टाक रखा जाता है। गुरुवार से आयकर अफसरों की टीम इन गोडाउन की जांच करेगी और स्टाक वैल्यूएशन कर टैक्स चोरी का आकलन करेगी। पूरी जांच न हो पाने के कारण आयकर विभाग अभी तक टैक्स चोरी की वास्तविक रिपोर्ट तय नहीं कर पाया है।

बाहर से ट्रांसपोर्टर का खेल

इस मामले में यह जानकारी भी सामने आई है कि गुड्‌डन नाम का एक ट्रांसपोर्टर माल पहुंचाने का काम करता है और आयकर टीम की जांच के बीच उसने बाहर-बाहर ही करोड़ों का माल ठिकाने लगा दिया है। आयकर टीम अब ट्रांसपोर्टर पर भी शिकंजा कसेगी। उससे पूछताछ में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Exit mobile version