Income Tax Return File New Update: यदि आप वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले हैं तो आप सभी के लिए यह नया अपडेट काफी लाभकारी हो सकता है। जी हां, इनकम टैक्स विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR filing 2024-25) दाखिल करने की प्रक्रिया काफी पहले ही शुरू कर दी है। ऐसे में वे सभी लोग जो निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना रिटर्न फाइल करना चाहते हैं और जुर्माना और कानूनी परेशानियां से बचना चाहते हैं उन सभी के लिए लेकर आए हैं हम एक महत्वपूर्ण लेख जहां हम बताएंगे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किए गए हालिया अपडेट के बारे में।

ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि(last date of ITR filing)
बता दे इनकम टैक्स विभाग ने ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि का निर्धारण कर लिया है जिसमें अलग-अलग कैटिगरीज के आधार पर तिथियाँ घोषित की गई है जिनका विवरण इस प्रकार से है-
- 31 जुलाई 2022 इस तिथि तक उन करदाताओं को टैक्स फाइल करना है जो खातों का ऑडिट नहीं करवाते।
- 31 अक्टूबर 2025 यह तिथि उन करदाताओं के लिए निर्धारित की गई है जिनके खातों का ऑडिट करना अनिवार्य है।
- 31 दिसंबर 2025 वे सभी करदाता जो ऊपर बताई गई तिथि तक ITR दाखिल नहीं कर पाते वे विलंब शुल्क और ब्याज के साथ 1 दिसंबर 2025 तक विलंबित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
ITR रिटर्न फाइलिंग विलंब शुल्क और जुर्माना(ITR late fee and fine)
वे सभी करदाता जो निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत ITR दाखिल नहीं कर पाते उन्हें इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 234f के अंतर्गत विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार की आय 5 लाख से अधिक है तो उसे ₹5000 का शुल्क भरना होगा वही उम्मीदवार की आय 5 लाख से कम है तो उसे केवल ₹1000 के शुक्ल का भुगतान करना होगा।
और पढ़ें: Cars24 Lay Off 2025: स्टार्टअप सेक्टर में मंदी के छाए संकट?
अपडेटेड रिटर्न को लेकर जारी किया नया अपडेट (updated return 2025)
इनकम टैक्स विभाग ने अपडेटेड रिटर्न को लेकर भी नया अपडेट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपडेटेड रिटर्न की समय सीमा को 2 वर्ष से बढाकर 4 वर्ष कर दिया है। मतलब अब करदाता अपना अपडेटेड रिटर्न 4 वर्ष में कभी भी दाखिल कर सकते हैं। वही करदाता रिटर्न में की गई त्रुटि को भी अपनी सुविधा अनुसार सुधार सकते हैं।
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से पहले जरूरी दस्तावेजों का विवरण(ITR filing documents)
यदि आप भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले हैं तो आप सभी के लिए जरूरी है कि आप निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें
- फॉर्म 16 ,फॉर्म 26A
- पैन का विवरण और टीडीएस का संपूर्ण विवरण
- आपकी अब तक की संपूर्ण बैंक स्टेटमेंट और लेनदेन की जानकारी
- आपके सारे आय के प्रमाण
- यदि आप किसी प्रकार की कर कटौती का लाभ लेना चाहते हैं तो अब तक के सारे निवेश और खर्च के प्रमाण पत्र