Site icon SHABD SANCHI

Nasik IT Raid: सुनार के घर कुबेर का खजाना, बना आयकर का निशाना

nasik it raid -

nasik it raid -

Nashik Surana Jewelers raid: महाराष्ट्र के नासिक में इनकम टैक्स की टीम ने सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में भारी भरकम में नगदी बरामद की गई है.

Nasik IT Raid: महाराष्ट्र के नासिक में इनकम टैक्स की टीम ने सोना व्यापारी के यहां छापेमारी की है. आयकर विभाग की ने टीम कनाडा कॉर्नर क्षेत्र में सुराणा ज्वेलर्स (Surana Jewellers) के मालिक के कई ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी में भारी भरकम नगदी और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग ने सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के आवास और उनकी महालक्ष्मी बिल्डर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी छापा मारा. बताया गया है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के संदेह पर की गई.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इस छापेमारी में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के डाक्यूमेंट्स जब्त किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार छापेमारी की कार्यवाही शुक्रवार 24 मई को की गई है. आयकर विभाग ने सुबह-सुबह ही सुराणा ज्वेलर्स शॉप और घर पर एक साथ छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग द्वारा की छापेमारी की कार्यवाही लगभग 30 घंटे तक चली. अधिकारियों की कई टीमें दिन भर रिकॉर्ड, लेन-देन संबंधी डेटा और दस्तावेजों की जांच करती रहीं.

इस छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम को कई दस्तावेज हाथ लगे. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले के फर्नीचर तोड़कर उससे नोट बरामद किए. इस कार्रवाई में इनकम टैक्स विभाग ने नागपुर, नासिक, जलगांव की टीमों से 50 अधिकारियों को सम्मिलित किया था. अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों में डर समा गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से टैक्स चोरी करने वाले सुराणा ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की नजर थी. छापेमारी वाली जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

मनमाड में IT की छापेमारी

ऐसी ही छापेमारी मनमाड शहर में भी आयकर विभाग ने की. आयकर विभाग ने मालेगांव में एक कारोबारी के घर और ऑफिस में छापा मारा था. पिछले कुछ महीनों से आयकर विभाग की टीम महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में संपत्तियों का खुलासा हो रहा है. इतनी मात्रा में कैश और संपत्तियां देखकर आयकर विभाग की टीम भी भौचक्का हो जाती है.

इसे भी पढ़ें-PM Modi ने कहा “हमने मुफ्त राशन बांटा, वोट नहीं दिया तो नहीं होगा पुण्य” 

Exit mobile version