रीवा। रीवा शहर के विंध्य बिहार कॉलोनी में रहने वाले टैक्स सलाहाकार वेद प्रकाश मिश्रा के घर और उनके दफ्तार में सोमवार को आयकर विभाग भोपाल और दिल्ली की टीम ने रेड करके टैक्स सबंधित दस्तावेजों को जब्त किया है। जानकारी के तहत इंकम टैक्स विभाग की 12 सदस्यी टीम टैक्स सलहाकार के घर और न्यायालय के पास स्थित कार्यालय में पहुच कर जरूरी दस्तावेजों को जब्त किया है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आयकर विभाग की यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है। टैक्स सलहाकार अपने खातों से करोड़ों रूपयों का लेनदेन किए है।
पिता-पुत्र को ले गई टीम
दिल्ली और भोपाल से पहुचे अधिकारी टैक्स सलहाकार वेद प्रकाश मिश्रा के घर और दफ्तार से दस्तावेज जब्त करने के बाद पिता-पुत्र को दूसरे जगह ले गई है। माना जा रहा है कि इंदौर, जबलपुर, छत्तीसगढ़ के साथ रीवा में एक साथ की गई कार्रवाई के तार आपस में जुड़े हुए है। जिसके चलते इंकम टैक्स विभाग के अधिकारी उन्हे दूसरी जगह ले गए है, हांलाकि की जा रही कार्रवाई को लेकर अभी अधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है और बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आगे 2 से 3 दिन तक चल सकती है। कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।