MP: आयकर विभाग की जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा और रायपुर में छापेमारी

it raid

Income Tax Raids In Jabalpur, Ratlam, Indore, Rewa: कार्रवाई जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा और रायपुर में की गई, जिसमें फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करने और 20 प्रतिशत तक कमीशन वसूलने के आरोप में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और इससे जुड़ी फर्मों को निशाना बनाया गया। जांच में सामने आया कि कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली फर्में मोटी रकम लेकर फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करती थीं।

आयकर विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा और रायपुर में की गई, जिसमें फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करने और 20 प्रतिशत तक कमीशन वसूलने के आरोप में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और इससे जुड़ी फर्मों को निशाना बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है।

आयकर विभाग की एमपी-सीजी इकाई ने सुबह-सुबह यह समन्वित कार्रवाई शुरू की। जांच में सामने आया कि कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली फर्में मोटी रकम लेकर फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करती थीं। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और रिटर्न से संबंधित फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी विस्तृत जांच जारी है।

इससे पहले मार्च में आयकर विभाग को टीडीएस रिटर्न में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया और कुछ फर्मों पर सर्वे कर टैक्स चोरी पकड़ी थी। अब, चूंकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टीडीएस रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा अगले माह समाप्त होने वाली है, आयकर विभाग ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *