Site icon SHABD SANCHI

एमपी के इंदौर, जबलपुर और रीवा में आयकर विभाग की रेड, दिल्ली और एमपी की टीमें कर रही जांच

रीवा। सोमवार सुबह मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एमपी के 3 बड़े शहरों में, इंदौर जबलपुर और रीवा में छापे रेड करके बोगस बिलिंग के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और ज्वेलर्स की दुकानों से जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से आयकर विभाग को इंदौर जबलपुर और रीवा के चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां फर्जी बिलिंग की जानकारी मिल रही थी। तथ्यात्मक सूचना के आधार पर दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश आयकर विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से यह रेड कार्रवाई करके टैक्स चोरी मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने में लगी हुई है।

ज्वेलर के यहां भी रेड

आयकर विभाग के अधिकारियों की देवास के एक ज्वेलर और जबलपुर के सोनी ज्वेलर के यहां भी जांच करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के यहां से फर्जी बिल्डिंग के कई दस्तावेज मिले हैं इसके साथ ही ज्वेलर्स के यहां पर भारी मात्रा में सोना मिलने की भी खबर है।

Exit mobile version